बारियातू. थाना क्षेत्र अंतर्गत गुरुसाल्वे गांव में बुधवार देर रात हाथियोंं के झुंड ने जमकर उत्पात मचाया है. इस दौरान हाथियों ने सरकारी भवन, किसानों की फसल व चहारदीवारी को नुकसान पहुंचाया. ग्रामीणों ने बताया कि हाथियों की संख्या करीब एक दर्जन थी. सबसे पहले हाथी उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय पहुंचे. यहां स्टोर रूम की खिड़की व दरवाजा को क्षतिग्रस्त कर दिया. साथ ही वहां रखा चावल खा गये. इसके अलावा गुरुसाल्वे निवासी किसान बिनोद उरांव, रामनाथ उरांव, धाने उरांव, रूपेश उरांव, सुरेश उरांव, बालदेव उरांव, रामोतार उरांव, रामचंद्र उरांव, रामवृक्ष उरांव सहित कई किसानों के खेतों में लगी धान और मक्का की फसल को रौंदकर बर्बाद कर दिया. विद्यालय के एचएम बालदेव उरांव ने बताया कि घटना की सूचना विभाग को दे दी गयी है. हाथियों के भय से पठन-पाठन प्रभावित हो रहा है. घटना की सूचना पाकर गुरुवार की सुबह मुखिया राजीव भगत यहां पहुंचे. नुकसान का जायजा लिया. कहा कि किसान पिछले सात वर्ष से जंगली हाथियों से परेशान है. नष्ट फसल का मुआवजा भी विभाग नहीं देती. उचित मुआवजा की मांग की जायेगी. ग्रामीणों ने बताया कि लगातार हमें जंगली हाथी परेशान कर रहे हैं. हाथियों को भगाने के नाम पर विभाग में लूट मची है. इसके लिए आयी राशि भी प्रभावित गांव में खर्च नहीं की जा रही है. मुआवजा देने में काफी नियम व शर्ते लगायी जाती है. विभाग के लोग ऑनलाइन जमीन की रसीद मांगते है, कई किसानों की भूमि ऑनलाइन नहीं है. ऐसे में कुछ लोग मुआवजा की राशि भी डकार ले रहे है. विभाग हाथियों को भगाने में नाकाम है. ग्रामीणों ने उपायुक्त से तत्काल एक्सपर्ट टीम बुलाकर हाथियों को क्षेत्र से दूर करने की मांग की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है