16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हाइवा एसोसिएशन की बैठक, भाड़ा के मुद्दे पर चर्चा

प्रखंड मुख्यालय में हाइवा ऑनर्स एसोसिएशन, लातेहार की बैठक हुई. इसकी अध्यक्षता जिलाध्यक्ष चंद्रदीप प्रसाद साहू ने की.

बालूमाथ. प्रखंड मुख्यालय में हाइवा ऑनर्स एसोसिएशन, लातेहार की बैठक हुई. इसकी अध्यक्षता जिलाध्यक्ष चंद्रदीप प्रसाद साहू ने की. बैठक में तुबैद कोलियरी से बीराटोली कोल साइडिंग चंदवा तक नये परिवहन कार्य में भाड़ा तय नहीं होने, तुबैद कोलियरी से कुसमाही कोयला साइडिंग तक ढुलाई कार्य में तय भाड़े में 10 फीसदी बढ़ोतरी पर चर्चा की गयी. सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि जल्द ही इसे लेकर तुबैद कोलियरी के प्रबंधक से बात की जायेगी. माइंस के भीतर लोडिंग बंद करने की मांग रखी जायेगी. साथ ही भाड़ा बढ़ोतरी व भाड़ा तय करने को लेकर वार्ता होगी. जिलाध्यक्ष ने कहा कि सीसीएल द्वारा संचालित मगध कोलियरी में जीपीएस के नाम पर वाहन मालिकों का शोषण हो रहा है. आरसीआर मोड में कोयला उपलब्ध कराने की मांग उठी. सचिव शहनवाज आलम ने कहा कि कम भाड़ा में माल ढुलाई होने पर हमें अपनी गाड़ियों का मेंटेनेंस व किस्त की भरपाई में परेशानी हो रही है. स्थानीय गाड़ियों को प्राथमिकता देने की बात कही गयी. मांगों पर विचार नहीं करने पर चरणबद्ध आंदोलन की बात कही गयी. बैठक में मो कलीम, संतोष राणा, मो इरफान, मो आफताब, कौशल कुमार, मो अफरोज, चंदन कुमार, मो आशिक, पंकज कुमार समेत अन्य हाइवा मालिक मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें