लोकसभा चुनाव में उत्कृष्ट कार्य करनेवाले सम्मानित

जिले में शांतिपूर्ण माहौल में लोकसभा चुनाव संपन्न होने के बाद शुक्रवार को समाहरणालय सभागार में सम्मान समारोह का आयोजन किया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | May 31, 2024 9:07 PM

लातेहार. जिले में शांतिपूर्ण माहौल में लोकसभा चुनाव संपन्न होने के बाद शुक्रवार को समाहरणालय सभागार में सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. मौके पर जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त गरिमा सिंह ने कहा कि लोकसभा चुनाव 2024 के मद्देनजर पांचवें चरण में 20 मई को लातेहार जिले में मतदान प्रक्रिया शांतिपूर्वक सम्पन्न हो गयी. इसे लेकर उन्होंने सभी मतदाताओं, अधिकारियों, कोषांग के सभी कर्मियों, मतदान कर्मियों, सभी सुरक्षा बलों, पुलिस बल अर्द्ध सैनिक बल के जवानों के प्रति आभार जताया. उपायुक्त ने कहा कि चुनाव शांतिपूर्ण संपन्न कराने में आप सभी का सहयोग सराहनीय रहा है. वहीं पुलिस अधीक्षक अंजनी अंजन ने सफलतापूर्वक मतदान संपन्न कराने पर प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी, पुलिस बल, मतदान कर्मी व निर्वाचन कार्य में लगे सभी अधिकारियों और कर्मियों को धन्यवाद दिया है. समारोह के दौरान चुनाव में उत्कृष्ट कार्य करने वाले पदाधिकारियों व कर्मियों को उपायुक्त और एसपी ने प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया. इस अवसर पर डीडीसी सुरजीत कुमार सिंह, आइटीडीए निदेशक प्रवीण कुमार गगराई, अपर समाहर्ता रामा रविदास, अनुमंडल पदाधिकारी कौशल कुमार, जिला भू अर्जन पदाधिकारी राजेश कुमार, उप निर्वाचन पदाधिकारी मेरी मड़की, विशेष कार्य पदाधिकारी गोपनीय शाखा श्रेयांश, कार्यपालक अभियंता कमलेश कुमार, अनिल मिंज सहित कई पदाधिकारी व कर्मी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version