घर का दरवाजा तोड़ पांच लाख के जेवरात व नकदी की चोरी
थाना क्षेत्र के चमरडीहा अंतर्गत 17-सी रेल फाटक के समीप भगवान प्रसाद के घर में बीती रात अपराधियों ने धावा बोला और चोरी की घटना को अंजाम दिया.
बरवाडीह. थाना क्षेत्र के चमरडीहा अंतर्गत 17-सी रेल फाटक के समीप भगवान प्रसाद के घर में बीती रात अपराधियों ने धावा बोला और चोरी की घटना को अंजाम दिया. जानकारी के अनुसार भगवान दास गुरुवार की रात परिवार के साथ घर के सामनेवाले हिस्से में सो रहे थे. देर रात चोर घर के पीछे के दरवाजे को तोड़ अंदर घुसे और दूसरे कमरे का ताला तोड़ चोरी की. इस दौरान एक कमरे में रखे बक्सा, सूटकेस व अलमारी को तोड़ कीमती सामान समेत जेवरात व नकदी समेट फरार हो गये. पीड़ित के अनुसार अलमारी में रखे पांच लाख रुपये से अधिक का आभूषण समेत रखे 70 हजार नकद की चोरी हुई है. भगवान प्रसाद के अनुसार गुरुवार की रात सभी सोने चले गये. शुक्रवार की सुबह नींद खुली, तो पीछे का दरवाजा टूटा पाया. जब वह कमरे में गये, तो सभी सामान बिखरे पड़े थे और गहने समेत नकदी गायब थे. घटना की जानकारी मिलने के बाद थाना प्रभारी राधेश्याम कुमार वहां पहुंचे कर मामले की जानकारी ली. थाना प्रभारी नें बताया की मामले की छानबीन की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है