गुरुवे गांव से भारी मात्रा में अफीम व डोडा बरामद, मामला दर्ज

लिस ने थाना क्षेत्र के गुरुवे गांव में बुधवार को छापेमारी अभियान चला कर भारी मात्रा में अफीम व डोडा बरामद किया.

By Prabhat Khabar News Desk | April 4, 2024 8:44 PM

बारियातू.

पुलिस ने थाना क्षेत्र के गुरुवे गांव में बुधवार को छापेमारी अभियान चला कर भारी मात्रा में अफीम व डोडा बरामद किया. थाना प्रभारी राजा दिलावर ने बताया कि बालूभांग पंचायत के गुरुवे गांव निवासी रंजीत गंझू (पिता स्व. ठेचा गंझू) के घर में बड़ी मात्रा में अफीम व डोडा छिपाकर रखे जाने की सूचना मिली थी. त्वरित कार्रवाई करते हुए बालूमाथ एसडीपीओ आशुतोष कुमार सत्यम के नेतृत्व में रंजीत गंझू के घर में छापा मारा गया. मौके पर से 10 बोरी में पैक एक क्विंटल पांच सौ ग्राम डोडा व एक किलो 580 ग्राम अफीम बरामद किया गया. छापामारी के दौरान घर में कोई नहीं मिला. इसे लेकर कांड संख्या 28/2024 के तहत मामला दर्ज लिया गया है. आरोपी की गिरफ्तारी के लिये छापामारी की जा रही है. अभियान में एसडीपीओ केे अलावा थाना प्रभारी राजा दिलावर, सहायक अवर निरीक्षक नीरज कुमार दुबे, आरक्षी शंकर, त्रिपुरारी सिंह, अमन अंसारी, अमरजीत राम व लाडले हसन शामिल थे.

Next Article

Exit mobile version