भारी मात्रा में स्क्रैप जब्त, तीन पर नामजद प्राथमिकी

थाना क्षेत्र अंतर्गत चकला पंचायत के बाना गांव में बंद पड़े अभिजीत पावर प्लांट से स्क्रैप चोरी का अवैध धंधा रुकने का नाम नहीं ले रहा है.

By Prabhat Khabar News Desk | June 5, 2024 8:58 PM

चंदवा. थाना क्षेत्र अंतर्गत चकला पंचायत के बाना गांव में बंद पड़े अभिजीत पावर प्लांट से स्क्रैप चोरी का अवैध धंधा रुकने का नाम नहीं ले रहा है. ताजा मामला मंगलवार रात का है. लातेहार एसडीपीओ अरविंद कुमार ने छापामारी अभियान चलाकर भारी मात्रा में कटिंग स्क्रैप बरामद किया है. इस मामले में अमित प्रसाद (नगर,चंदवा), भरत उरांव (धाधू, बालूमाथ) व महमूद मियां (चकला,चंदवा) के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज की गयी है. जानकारी के अनुसार मंगलवार देर रात लातेहार एसडीपीओ अरविंद कुमार को सूचना मिली कि प्लांट के सीएचपी (कोल हैंडलिंग प्लांट) एरिया में तस्करों ने स्क्रैप कटिंग कर जमा किया है. उक्त स्क्रैप को ट्रक में लादकर अन्यत्र ले जाने की तैयारी थी. सूचना के बाद त्वरित कार्रवाई करते हुए लातेहार से एसडीपीओ के नेतृत्व में लातेहार टाउन थाना प्रभारी प्रमोद कुमार सिंह सदल-बल वहां पहुंचे. सीएचपी एरिया में छापामारी अभियान चलाया गया. पुलिस के आने की भनक मिलते ही तस्कर ट्रक के साथ वहां से भाग निकले. मौके पर से पुलिस ने भारी मात्रा में कटिंग स्क्रैप जब्त लिया. इस मामले में चंदवा थाना कांड संख्या 69/24 के तहत मामला दर्ज कर आरोपियों की गिरफ्तारी के लिये छापेमारी की जा रही है. आश्चर्य की बात यह है कि पुलिस पदाधिकारी लातेहार से चंदवा आकर छापामारी अभियान चलाकर स्क्रैप जब्त कर रहे हैं, लेकिन स्थानीय पुलिस को इतनी बड़ी मात्रा में चोरी की भनक भी नहीं लग रही है. बुधवार की सुबह स्थानीय पुलिस पदाधिकारी को मामले की जानकारी मिली. जब्त स्क्रैप को चंदवा थाना लाया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version