23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

स्टोन डस्ट लदे हाइवा से सौ गैलन स्प्रीट जब्त, दो गिरफ्तार

ब्त स्प्रीट का बाजार मूल्य करीब बीस लाख रुपया बताया जा रहा है

बालूमाथ. हाइवा में स्टोन डस्ट के नीचे छुपा कर ले जाये जा रहे सौ गैलन स्प्रीट को पुलिस ने बरामद करने में सफलता पायी है. इस मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है, जिसमें हाइवा चालक शंकर साहू व अवैध शराब सिंडिकेट का मुख्य सदस्य अरुण साव (दोनों ग्राम टमटमटोला, बालूमाथ) शामिल है. जब्त स्प्रीट का बाजार मूल्य करीब बीस लाख रुपया बताया जा रहा है. यह जानकारी शनिवार को आयोजित प्रेस वार्ता में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी आशुतोष कुमार सत्यम ने दी. उन्होंने बताया कि अवैध तरीके से स्प्रीट ले जाने की गुप्त सूचना मिली थी. त्वरित कार्रवाई करते हुए शुक्रवार देर रात गौतम धर्मकांटा के समीप वाहनों की जांच शुरू की गयी. इस दौरान चंदवा की ओर से आ रहे हाइवा (जेएच19बी-3447) को रोका गया. उस पर स्टोन डस्ट लदा था. जांच के दौरान डस्ट के नीचे गैलन दिखा, जिसमें स्प्रीट भरा था. हाइवा से सौ गैलन में चार हजार लीटर अवैध स्प्रीट जब्त किया गया है, जिसका उपयोग नकली शराब बनाने में होना था. स्प्रीट को बिहार ले जाया जा रहा था. मौके पर से गिरफ्तार किये गये दोनों अभियुक्तों ने बताया कि यह अवैध कार्य अंतरराज्यीय सिंडिकेट के तहत किया जा रहा था. इस मामले में सात लोगों के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज की गयी है. छापामारी टीम में पुलिस इंस्पेक्टर परमानंद बिरूआ, थाना प्रभारी विक्रांत उपाध्याय, बारियातू थाना प्रभारी राजा दिलावर, एसआई सत्यदेव कुमार, होसेन डांग, विकास कुमार, अमित कुमार रविदास, एएसआई चंद्रशेखर दुबे, हवलदार संजय राम, आरक्षी कन्हैया कुमार समेत बालूमाथ व बारियातू के पुलिस जवान शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें