profilePicture

पति ने भाभी के साथ मिल कर की पत्नी की हत्या

छिपादोहर थाना क्षेत्र के गुआ गांव में नवविवाहिता मुनिता देवी (20) की हत्या का उद्भेदन पुलिस ने कर दिया है.

By Prabhat Khabar News Desk | May 27, 2024 8:40 PM
an image

लातेहार. छिपादोहर थाना क्षेत्र के गुआ गांव में नवविवाहिता मुनिता देवी (20) की हत्या का उद्भेदन पुलिस ने कर दिया है. पुलिस अधीक्षक अंजनी अंजन ने सोमवार को आयोजित प्रेस वार्ता कर बताया कि मुनिता देवी की हत्या में उसके पति मनरूप कुमार सिंह व उसकी भाभी कलावती देवी उर्फ सुनैना देवी शामिल थे. पुलिस ने दोनों गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. उन्होंने बताया कि अभियुक्तों ने मुनिता देवी के दुपट्टा से ही गला घोंट कर उसकी हत्या की थी. हत्या के बाद दोनों अभियुक्तों ने घटना को आत्महत्या का रूप देने के लिए मृतक के शव को दुपट्टा के सहारे घर में लटका दिया था. उन्होंने बताया कि मनरूप का अपनी भाभी के साथ दो वर्ष से प्रेम-प्रसंग चल रहा था. कई बार मुनिता देवी ने दोनों को आपत्तिजनक स्थिति में देखा था. उसने इसका विरोध भी किया था. उन्होंने बताया कि मनरूप की शादी एक माह पूर्व 24 अप्रैल को हुई थी. दोनों ने मिलकर मुनिता देवी की हत्या 20 मई को कर दी थी. छिपादोहर पुलिस ने कांड संख्या 10-24 भादवि की धारा 304 (बी)-498 (बी)-34 के तहत दर्ज किया था, लेकिन घटना के उद्भेदन के बाद पुलिस अभियुक्तों के खिलाफ हत्या की सुसंगत धाराओं को जोड़ने की कार्रवाई करेगी. घटना के उद्भेदन के लिए एसपी ने एसडीपीओ वेकटेंस सिंह के नेतृत्व में एसआइटी का गठन किया था, जिसमें छिपादोहर थाना प्रभारी धीरज कुमार सिंह, सअनि राजेश कुमार व आइआरबी के जवान शामिल थे. पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त दुपट्टा को भी पुलिस जब्त कर लिया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version