गारू (लातेहार).
थाना क्षेत्र के बारीबांध गांव में गुरुवार की देर रात सड़क दुर्घटना में सामाजिक कार्यकर्ता माहुर मियां (60) की मौत हो गयी, जबकि उनकी पत्नी नेमूल बीबी (55) गंभीर रूप से घायल हो गयी. उन्हें प्राथमिक इलाज के बाद मेदनीनगर रेफर किया गया. बाद में वहां से रिम्स ले जाया गया. जानकारी के अनुसार माहुर मियां पत्नी के साथ लूना वाहन से कबरी बाजार से बारीबांध लौट रहे थे. इसी दौरान विपरीत दिशा से तेज रफ्तार में आ रही बाइक उनके वाहन से टकरा गयी, जिससे मौके पर ही मौत उनकी मौत हो गयी. थाना प्रभारी पारसमणि दल-बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे. उन्होंने बताया कि बाइक कबरी गांव निवासी अभिषेक पासवान की है. माहुर मियां की सड़क दुर्घटना मे मौत के बाद जान मुहम्मद, मो निजामुद्दीन, कमरुद्दीन अंसारी, लखन प्रसाद, मिथिलेश कुमार सिंह, पप्पू सिंह, हजारी साव, बद्री प्रसाद, दिनेश उरांव, ब्रजेश सिंह, कृष्णमोहन शुक्ला, कुलदीप सिंह, पूर्व मुखिया सुखदेव उरांव, पूर्व प्रमुख मंगल उरांव व मंजू देवी ने शोक व्यक्त किया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है