ऑटो पलटने से पति की मौत, पत्नी व पुत्र घायल

गारू-महुआडांड़ मुख्य पथ में बारेसांड़ थानांतर्गत रामसेली गांव के समीप ऑटो पलटने से मायापुर निवासी रंजीत एक्का (45 वर्ष) की मौत हो गयी. वहीं उसकी पत्नी व पुत्र घायल हो गये.

By Prabhat Khabar News Desk | June 1, 2024 8:49 PM

गारू़ गारू-महुआडांड़ मुख्य पथ में बारेसांड़ थानांतर्गत रामसेली गांव के समीप ऑटो पलटने से मायापुर निवासी रंजीत एक्का (45 वर्ष) की मौत हो गयी. वहीं उसकी पत्नी व पुत्र घायल हो गये. जानकारी के अनुसार रंजीत एक्का अपने परिवार के साथ ऑटो बुक कर किसी काम से महुआडाड़ के कुरुन्द गांव स्थित अपने ससुराल गया हुआ था. लौटने के क्रम में शुक्रवार रात करीब आठ बजे रामसेली गांव के पास ऑटो अनियंत्रित होकर पलट गयी. हादसे में रंजीत एक्का, उसकी पत्नी एंजेला मिंज व पुत्र अंकुर एक्का घायल हो गये. ग्रामीण ने आनन-फानन में तीनों को लातेहार सदर अस्पताल पहुंचाया. वहां जांच के बाद चिकित्सक ने रंजीत एक्का को मृत घोषित कर दिया. वहीं पत्नी और पुत्र की हालत खतरे से बाहर बतायी जा रही है. रंजीत एक्का छत्तीसगढ़ राज्य के रायपुर में रेलवे विभाग में नौकरी करते थे. इधर, इस घटना से पूरे गांव में मातम का माहौल है. ऑटो मायापुर निवासी अरशद अंसारी का बताया जा रहा है.

छह बोरा अवैध बीड़ी पत्ता जब्त किया

बरवाडीह. शनिवार की सुबह वन क्षेत्र पदाधिकारी अजय टोप्पो को मिली गुप्त सूचना के आधार पर वनपाल रजनीश कुमार सिंह के नेतृत्व में छेछा पंचायत के महुआडामर व हीरोलोंग जंगल में छापेमारी की गयी. इस दौरान छह बाेरा अवैध बीड़ी पत्ता जब्त किया गया. वनपाल ने बताया कि तस्कर भाग निकलने में सफल रहे. जब्त किये गये बीड़ी पत्ता को बरवाडीह वन विभाग परिसर में रखा गया है. छापामारी अभियान में अमृत लाल खाखा, मो इमरान अहमद, ट्रेकर गार्ड सहित कई वनकर्मी शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version