सड़क दुर्घटना में पति की मौत, पत्नी घायल

थाना क्षेत्र अंतर्गत अमझरिया घाटी में बुधवार की सुबह बोलेरो (जेएच03आर-6355) की चपेट में आने से पति की मौत हो गयी. वहीं पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गयी.

By Prabhat Khabar News Desk | July 10, 2024 9:08 PM
an image

चंदवा. थाना क्षेत्र अंतर्गत अमझरिया घाटी में बुधवार की सुबह बोलेरो (जेएच03आर-6355) की चपेट में आने से पति की मौत हो गयी. वहीं पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गयी. मृतक की पहचान बारी, सतबरवा निवासी संजय राम (45 वर्ष) व घायल की पहचान शारदा देवी के रूप में हुई. जानकारी के अनुसार संजय अपनी पत्नी शारदा के साथ बाइक पर सवार होकर सतबरवा से रांची जा रहे थे. इसी दौरान अमझरिया घाटी में विपरीत दिशा से आ रही बोलेरो ने बाइक को अपनी चपेट में ले लिया. हादसे में गंभीर रूप से घायल दंपती को चंदवा सीएचसी ले जाया गया. वहां प्राथमिक उपचार के बाद दोनों की रिम्स रेफर कर दिया गया, लेकिन रिम्स पहुंचने के पहले ही संजय राम ने दम तोड़ दिया. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए लातेहार सदर अस्पताल भेज दिया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version