इसीआरकेयू ने चलाया जनसंपर्क अभियान

रेल यूनियन के चुनाव को लेकर केंद्रीय नेतृत्व के निर्देश पर ईस्ट सेंट्रल रेलवे कर्मचारी यूनियन (इसीआरकेयू) की ओर से लगातार गेट मीटिंग और जनसंपर्क अभियान चलाया जा रहा है.

By Prabhat Khabar News Desk | December 1, 2024 8:08 PM
an image

लातेहार. रेल यूनियन के चुनाव को लेकर केंद्रीय नेतृत्व के निर्देश पर ईस्ट सेंट्रल रेलवे कर्मचारी यूनियन (इसीआरकेयू) की ओर से लगातार गेट मीटिंग और जनसंपर्क अभियान चलाया जा रहा है. इसी क्रम में लातेहार और डेमू रेलवे स्टेशन परिसर में पीडबल्यूआइ कार्यालय बरकाकाना शाखा के कार्यकारी अध्यक्ष रंधीर प्रसाद के नेतृत्व में जनसंपर्क अभियान चलाया गया. रेल कर्मियों ने एक स्वर में इसीआरकेयू को भारी मतों से विजयी बनाने का संकल्प लिया. कार्यकारी अध्यक्ष श्री प्रसाद ने इस दौरान इसीआरकेयू की उपलब्धियों एवं कर्मचारी हित में किये गये कार्यों की जानकारी दी. कर्मचारियों से कहा कि यूनियन की मान्यता के लिए चार, पांच व छह दिसंबर को वोट डालने की तारीख निर्धारित है. इसमें एक बार पुनः इसीआरकेयू को भारी मतों से जीत हासिल कराना है. मौके पर पवन कुमार, संतोष कुमार, जितेंद्र कुमार, सुनील कुमार व आदित्य कुमार समेत कई रेलकर्मी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version