पेड़ काटते पकड़े गये, तो लगेगा जुर्माना

परहाटोली पंचायत के शाहपुर गांव में पचौरा समिति के अध्यक्ष फूलजेंस कुजूर, सचिव ज्योतिष मिंज व पंचायत समिति सदस्य निर्मला टोप्पो की अध्यक्षता में ग्रामसभा हुई.

By Prabhat Khabar News Desk | July 22, 2024 9:54 PM

महुआडांड़. परहाटोली पंचायत के शाहपुर गांव में पचौरा समिति के अध्यक्ष फूलजेंस कुजूर, सचिव ज्योतिष मिंज व पंचायत समिति सदस्य निर्मला टोप्पो की अध्यक्षता में ग्रामसभा हुई. इसमें चुटिया, नगर प्रतापपुर, शाहपुर, कूडो व विश्रामपुर गांव के लोगों ने जंगल बचाने का संकल्प लिया. ग्रामसभा में सर्वसम्मति से सखुआ, शीशम व फलदार पेड़ों को नहीं काटने तथा पेड़ काटते पकड़े जाने पर प्रशासनिक कार्रवाई कराने व आर्थिक दंड लगाने का निर्णय लिया गया. पंचायत समिति सदस्य निर्मला टोप्पो ने कहा कि जंगल की रखवाली करना हमारी जिम्मेदारी है. स्वार्थ की पूर्ति के लिए जंगल में आग नहीं लगानी है. जंगल हमारे जीविकोपार्जन के साथ-साथ हमारी संस्कृति का प्रतीक है. ग्रामसभा में वन विभाग के ट्रेकर नागेंद्र यादव व प्रसाद यादव ने भी ग्रामीणों से जंगल बचाने में विभाग काे सहयोग करने की अपील की. इस अवसर पर मुखिया रीता खलखो, लुइस कुजूर, कोमल किंडो, राजेश लकड़ा सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version