बाजार दर से मुआवजा नहीं मिला, तो समाहरणालय का घेराव होगा
एनएच पथ विस्थापन समिति की बैठक होटवाग गांव में हुई. अध्यक्षता पूर्व मुखिया गुजर उरांव ने की.
लातेहार. एनएच पथ विस्थापन समिति की बैठक होटवाग गांव में हुई. अध्यक्षता पूर्व मुखिया गुजर उरांव ने की. बैठक में बताया गया कि एनएच-75 पर उदयूपरा से डुंड़गी-होटवाग गांव तक एनएचएआइ द्वारा बाइपास सड़क व एनएच चौड़ीकरण का कार्य किया जाना है. इसके लिए जमीन अधिग्रहण किया जा रहा है, लेकिन भूमि का सरकारी दर पर बहुत ही कम मुआवजा दिया जा रहा है. ग्रामीण इसका विरोध करते हैं. बैठक में प्रस्ताव पास किया गया कि अगर उन्हें जमीन का बाजार दर पर मुआवजा नहीं दिया गया, तो 24 जुलाई को समाहरणालय का घेराव करेंगे. श्री उरांव ने कहा कि एनएचआइ ग्रामीणों की जमीन को हड़पने का प्रयास कर रहा है. न तो जमीन का उचित मुआवजा दिया जा रहा है और न ही ग्रामीणों की बातों को सुना जा रहा है. समिति के संयोजक वीरेंद्र प्रसाद ने एनएचआइ ने उनकी जमीन को औने-पौने दाम पर लेने का प्रयास कर रहा है. अधिग्रहण की जानेवाली भूमि का बाजार दर पर मुआवजा मिलना चाहिए. बैठक में हीरा प्रसाद यादव, रंजीत यादव, अमित कुमार यादव, मिथिलेश यादव, प्रमोद यादव, राजमुनी राम, नवल सिंह, अनूप कुमार, ललिता देवी, पुनीता देवी, सत्य देवी, भुवनेश्वरी राम, सेवक राम, सरजू राम, वीरेंद्र यादव, बसंत यादव, मिथिलेश यादव, शिव यादव व विक्रम यादव आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है