नाबालिग वाहन चलाते पकड़े गये, तो अभिभावक पर भी होगी कार्रवाई : डीटीओ

टीओ सुरेंद्र कुमार ने कहा कि जिले में बढ़ रही सड़क दुर्घटना चिंतनीय विषय है. इसे रोकना बहुत जरूरी है.

By Prabhat Khabar News Desk | May 30, 2024 8:47 PM

लातेहार. जिले में बढ़ती सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम को लेकर गुरुवार को जिला परिवहन कार्यालय में प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया. मौके पर डीटीओ सुरेंद्र कुमार ने कहा कि जिले में बढ़ रही सड़क दुर्घटना चिंतनीय विषय है. इसे रोकना बहुत जरूरी है. परिवहन नियम को लेकर लगातार स्कूल, कॉलेज, चौक चौराहों पर अभियान चलाकर लोगों को जागरूक किया जा रहा है, लेकिन सड़क दुर्घटनाओं में कमी नहीं आ रही है. इसलिए इस बार चेकिंग अभियान को लेकर काफी सख्ती बरती जायेगी. उन्होंने कहा कि कई अभिभावक अपने नाबालिग बच्चे को वाहन चलाने के लिए दे रहे हैं, जिससे दुर्घटना की संभावना बढ़ जाती है. अब अगर नाबालिग वाहन चलाते पकड़े गये तो उनके अभिभावक पर भी कार्रवाई होगी. उन्होंने वाहन चालकों से परिवहन नियम पालन करने की बात कही है. इस अवसर पर जिला जनसंपर्क पदाधिकारी डाॅ चंदन, तनवीर अहमद व राजेश प्रसाद आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version