बालूमाथ. सार्वजनिक दुर्गा पूजा पंडाल में चल रहे दिवसीय श्रीमद्भागवत कथा के दूसरे दिन राजस्थान से आयी कथा वाचिका विनी किशोरी ने कहा कि जब दुर्जन अधर्म करते हैं, तो धर्म की हानि होती है. अगर धर्म नष्ट हो जायेगा, तो संसार नष्ट हो जायेगा. भगवान से बड़ा कोई दयालू नहीं है. जिस स्थान पर भागवत कथा होता है, उसे तीर्थस्थल कहा जाता है. सत्य के बिना सच्चे जीवन की कल्पना नहीं की जा सकती. इन प्रसंगों को आप अपने जीवन में समाहित करते हैं, तो आपका जीवन धन्य हो जायेगा. आज अधिकांश घर में सास, बहू, बाप-बेटे में मनमुटाव देखा जा रहा है. इसके पीछे सिर्फ सत्य की अज्ञानता और स्वार्थ रूपी कारण है. अगर सत्य का ज्ञान हो जाये तो यह चीज देखने को नहीं मिलेंगी. कार्यक्रम में पूजा समिति के अध्यक्ष रवि सिंह, लालदेव गंझू, हिंमाशु कुमार, रंजय सिंह, शैलेश सिंह, रवि रजक, रामजी सिंह, रामनाथ सिंह, अखिलेश भोग्ता, बबलू चौरसिया सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है