सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाया, तो होगी कार्रवाई
मुहर्रम को लेकर समाहरणालय सभागार में गुरुवार को अपर समाहर्ता रामा रविदास की अध्यक्षता में जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक हुई.
लातेहार. मुहर्रम को लेकर समाहरणालय सभागार में गुरुवार को अपर समाहर्ता रामा रविदास की अध्यक्षता में जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक हुई. मौके पर अपर समाहर्ता ने पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि मुहर्रम पर्व पर शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिए पहले से ही सभी आवश्यक तैयारी पूरी कर लें. पर्व के दौरान सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जायेगी. उन्होंने मुहर्रम पर्व के दौरान असामाजिक तत्वों पर निगरानी रखने तथा सभी बीडीओ व थाना प्रभारी को अपने-अपने प्रखंडों में शांति समिति की बैठक करने का निर्देश दिया. अपर समाहर्ता ने कहा कि वैसे संवेदनशील स्थल जहां सांप्रदायिक सौहार्द बिगड़ने की आशंका है, वहां विशेष नजर रखे. शांति-व्यवस्था बिगाड़ने वाले व्यक्तियों को चिन्हित कर उनके विरुद्ध धारा 107 के तहत कार्रवाई करें. जुलूस निकाले जाने के दौरान बिजली से किसी प्रकार की दुर्घटना न हो इसके लिए उन्होंने कार्यपालक अभियंता विद्युत प्रमंडल को उस दौरान बिजली आपूर्ति बंद रखने का निर्देश दिया. बैठक में वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से जुड़े एसपी अंजनी अंजन ने कहा कि मुहर्रम के अवसर पर जुलूस निकालने वाले सभी अखाड़ों की सूची तैयार कर लें. जिस मार्ग से मुहर्रम का जुलूस निकाला जायेगा उसका पूर्व में निर्धारण व सत्यापन कर लेने की जरूरत है. बैठक में जिला परिषद अध्यक्ष पूनम देवी, लातेहार अनुमंडल पदाधिकारी अजय कुमार रजक, जिला स्तरीय पदाधिकारी सहित सभी बीडीओ, सीओ व थाना प्रभारी उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है