पीटीआर में धड़ल्ले से हो रहा है अवैध बीड़ी पत्ता का कारोबार
पलामू टाइगर रिजर्व (पीटीआर) के वन क्षेत्र में अवैध बीड़ी पत्ता का कारोबार रुकने का नाम नहीं ले रहा है.
लातेहार. पलामू टाइगर रिजर्व (पीटीआर) के वन क्षेत्र में अवैध बीड़ी पत्ता का कारोबार रुकने का नाम नहीं ले रहा है. पीटीआर के सभी रेंज के वन क्षेत्र में अवैध रूप से बीड़ी पत्ता का कारोबार धड़ल्ले से हो रहा है. पीटीआर में सबसे अधिक छिपादोहर रेंज में अवैध बीड़ी पत्ता की तुड़ाई हो रही है. इसके बाद बारेसाढ़, मंडल, मोरवाई व सैदूप के अलावा जिले के मनिका प्रखंड के अंतर्गत आनेवाले पीटीआर के कुमंडीह समेत कई इलाकों में बीड़ी पत्ता का अवैध कारोबार फल फूल रहा है. पलामू जिला के वन माफिया स्थानीय स्तर पर अपने मुंशी के माध्यम से बीड़ी पत्ता की खरीदारी करते हैं. पीटीआर के घने जंगल में रहनेवाले लोगों को बीड़ी पत्ता के एवज में मोटी रकम देने का लालच देकर माफिया जंगल के बीच बने अपने खलिहान में पत्ता जमा कराते हैं. बीड़ी पत्ता के कारोबार में ट्रेन मददगार साबित हो रही है. लातेहार, बेंदी सहित कई गांव की महिलाएं सुबह में लातेहार स्टेशन से ट्रेन पर सवार होकर पीटीआर के कुमंडीह व छिपादोहर के जंगल में चली जातीं हैं. दिन भर जंगल में बीड़ी पत्ता की तुड़ाई कर रात वाली ट्रेन से लौट जातीं हैं. इस दौरान बीड़ी पत्ता तोड़ने वाली महिलाएं अपने साथ दिन भर का भोजन और पानी साथ लेकर जाती हैं. हालांकि वन व पुलिस विभाग लगातार छापामारी कर अब तक काफी मात्र में बीड़ी पत्ता जब्त किया है, लेकिन अब तक किसी कारोबार के खिलाफ मामला दर्ज नहीं हो सका है. इस वजह से विभाग की कार्यशैली पर कई सवाल खड़े होते हैं.
क्या कहते हैं अधिकारी
इस संबंध में पीटीआर के डीएफओ कुमार आशीष ने कहा कि पीटीआर में सभी तरह के वन उत्पादों को नुकसान पहुंचाना अपराध है. ग्रामीण अपने लाभ के लिए बीड़ी पत्ता तोड़ रहे हैं जिससे वन को काफी नुकसान पहुंच रहा है. पीटीआर के सभी रेंज में नजर रखी जा रही है. अवैध बीड़ी पत्ता का कारोबार करनेवालों के खिलाफ कार्रवाई की जायेगी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है