Loading election data...

लातेहार में बिजली टावरों को जमींदोज कर हो रहा अवैध कारोबार, माफिया ऐसे दे रहे घटना को अंजाम

लातेहार जिले के चंदवा प्रखंड में बिजली के टावर को चोरी करने का गोरखधंधा चल रहा है. माफियाओं ने रातों-रात बिजली के टावरों को गैस कटर की मदद से जमीनदोज कर रहे हैं.

By Kunal Kishore | May 9, 2024 6:55 PM

चंदवा : इन दिनों चंदवा प्रखंड में विद्युत संचरण हेतू लगाए गए टावर को बड़ी चालाकी से गिराकर इसके स्क्रैप कटिंग कर तस्करी का धंधा चरम पर है. प्रखंड के कई स्थानों पर स्क्रैप चोरों द्वारा ऐसे बेकार पड़े टावरों को जमीनदोंज किया गया है. फिर इसे स्क्रैप कर पिकअप वाहन में लोडकर स्थानीय कबाड़ियों तक पहुंचाया जा रहा है.

क्या है मामला

सूत्रों की माने तो दो-तीन दिन पूर्व ही प्रखंड के चीरो गांव अंतर्गत बरटांड़ में संगठित चोर गिरोह द्वारा लगाया गया ऐसे ही एक टावर को काटकर गिरा दिया गया है. बुधवार की देर रात चोर गिरोह द्वारा इसके छोटे-छोटे टुकड़े किए जा रहे थे. हालांकि इसकी सूचना रात में ही शहर में कई लोगों तक जा पहुंची. इसके बाद चोर यहां से रफू चक्कर हो गए. ग्रामीण सूत्रों की माने तो इस बीच यहां काटे गए छोटे स्क्रैप वाहन में लोडकर ले जाया गया है.

प्रभात खबर की टीम मौके पर पहुंची

गुरुवार की सुबह प्रभात खबर की टीम उक्त स्थान पर पहुंची. यहां स्क्रैप काटने का नोजल के अलावे पानी बोतल व बिस्कुट के पैकेट पाए गए. स्पष्ट है कि चोर गैस कटर लेकर लोहा काटने जाते है. इस बीच वह नाश्ता-पानी का इंतजाम भी अपने पास रखते है. गैस कटर से स्क्रैप काटने का स्पष्ट निशान भी टावर में दिख रहे है. बताते चले कि उक्त टावर लाइन एस्सार पावर से नार्थ कर्णपूरा तक के लिये लगाया गया था. एस्सार पावर प्लांट के लिक्वीडेशन के जाने के बाद यह टावर औचित्य विहिन बच गये है. फिलहाल प्रखंड के हुटाप गांव, जमीरा पंचायत के दुबी गांव, सासंग पंचायत के सोस-बूल्हू गांव, बोदा पंचायत के बरटांड़ समेत अन्य स्थानों पर टावर जमीन पर गिरा है. दर्जनों गिरे टावर गायब हो चुके है. इस संबंध में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अरविंद कुमार ने कहा कि मामले की जानकारी मिली है. गहनता से पूरे मामले की जांच की जा रही है. ऐसे लोगों पर अग्रतर कार्रवाई की जायेगी.

Also Read : तीन दुकानों से 20 किलोग्राम सिंगल यूज प्लास्टिक जब्त

Next Article

Exit mobile version