सहियाओं से बीटीटी करते हैं अवैध उगाही

सहियाओं ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में कार्यरत बीटीटी (प्रखंड प्रशिक्षक दल) हीरामन पांडेय व दिलीप दांगी पर 7.5 लाख रुपये की उगाही करने का आरोप लगाया है

By Prabhat Khabar News Desk | March 23, 2024 12:23 AM

बालूमाथ. सहियाओं ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में कार्यरत बीटीटी (प्रखंड प्रशिक्षक दल) हीरामन पांडेय व दिलीप दांगी पर 7.5 लाख रुपये की उगाही करने का आरोप लगाया है. इसे लेकर सहियाओं ने शुक्रवार को प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ प्रकाश बड़ाइक को आवेदन देकर मामले की जांच कर कार्रवाई करने की मांग की है. सहियाओं ने बताया कि बीटीटी हिरामन पांडेय व दिलीप दांगी ने रजिस्टर दुरुस्त करने के नाम पर सभी सहियाओं से तीन-तीन हजार रुपये मांगते हैं. नहीं देने पर सहिया को विभिन्न तरह की जांच के नाम पर मानसिक रूप से प्रताड़ना किया जाता है. सहिया गौरी देवी, रेखा देवी, सुषमा लकड़ा, नीलम देवी, रूपा देवी, माया देवी, श्रीमती देवी, गुंजा देवी व बिरजमणि देवी को माध्यम बनाकर अन्य सहियाओं से उक्त राशि की उगाही की गयी है. पैसा लेने के वक्त सहियाओं को यह बताया गया कि यह पैसा बीपीएम, डीपीसी व एसटीटी को भी देना है. सहियाओं ने कहा कि रिपोर्ट जमा करने पर हर बार हमसे दो-तीन सौ रुपया लिया जाता है. आवेदन में प्रमिला देवी, निर्मला देवी, अंजनी देवी, किरण देवी, नीरू देवी, सीता देवी, शीला देवी, राजमणि देवी, रीना देवी, संगीता देवी, फूलकुमारी सहित कई सहिया के हस्ताक्षर हैं. क्या कहते हैं प्रभारी इस संबंध में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ प्रकाश बड़ाइक ने कहा कि अवैध उगाही की पुष्टि हो गयी है. आरोपियों पर कार्रवाई के लिए उच्चाधिकारियों को पत्र लिखा गया है. वहीं बीटीटी हिरामन पांडेय ने कहा कि हमारे ऊपर लगाया गया आरोप निराधार है.

Next Article

Exit mobile version