अवैध रूप से हो रही पोस्ते की खेती को ट्रैक्टर से रौंदा
क्षेत्र में अवैध रूप से अफीम की खेती के खिलाफ पुलिस प्रशासन का अभियान लगातार जारी है.
बारियातू. क्षेत्र में अवैध रूप से अफीम की खेती के खिलाफ पुलिस प्रशासन का अभियान लगातार जारी है. रविवार को भी पुलिस ने अफीम की खेती के खिलाफ कार्रवाई की. पुलिस ने अभियान चलाते हुए लातेहार-चतरा सीमावर्ती क्षेत्र स्थित बालूभांग पंचायत अंतर्गत मानत नदी किनारे गैरमजरुआ भूमि पर बड़ी मात्रा में पोस्ते की खेती को नष्ट कर दिया. थाना प्रभारी देवेंद्र कुमार ने कहा कि लातेहार पुलिस अधीक्षक कुमार गौरव को गुप्त सूचना मिली थी कि लातेहार व चतरा जिला के सीमावर्ती क्षेत्र में बड़े पैमाने पर अवैध तरीके से पोस्ते की खेती हो रही है. सूचना के बाद बालूमाथ अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी बिनोद रवानी के निर्देश पर टीम का गठन किया गया. टीम ने अभियान चलाते हुए ट्रैक्टर से रौंदकर व लाठी-डंडों से पीटकर पोस्ते की खेती को नष्ट कर दिया. थाना प्रभारी के अनुसार अवैध खेती में संलिप्त कुछ लोगों की पहचान की गयी है. कुछ लोग चतरा जिले के सिमरिया थाना अंतर्गत भुतहा गांव के हैं. जांच के बाद इनके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की जायेगी. बताते चलें कि दो दिन पूर्व भी वन विभाग व पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई कर इसी इलाके में बड़ी मात्रा में पोस्ते की खेती नष्ट की थी. इसी मामले में सात लोगों पर नामजद प्राथमिकी दर्ज की गयी है. अभियान में थाना पुलिस के जवान समेत सीआरपीएफ के जवान व वन विभाग के कर्मी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है