24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लातेहार में आधार कार्ड बनाने के नाम पर हो रही अवैध वसूली, ऐसे हुआ मामले का खुलासा

प्रखंड परिसर स्थित विकास एवं कौशल भवन में नि:शुल्क आधार कार्ड बनाने के नाम पर मनमानी रुपये वसूलने का आरोप लगाया गया है. इस संबंध में भुक्तभोगी सकेंद्र प्रजापति ने बीडीओ समेत लातेहार उपायुक्त का ध्यान आकर्षित कराते हुए आधार केंद्र संचालक राहुल कुमार पर उचित कार्रवाई करने की मांग की है.

बरवाडीह. प्रखंड परिसर स्थित विकास एवं कौशल भवन में नि:शुल्क आधार कार्ड बनाने के नाम पर मनमानी रुपये वसूलने का आरोप लगाया गया है. इस संबंध में भुक्तभोगी सकेंद्र प्रजापति ने बीडीओ समेत लातेहार उपायुक्त का ध्यान आकर्षित कराते हुए आधार केंद्र संचालक राहुल कुमार पर उचित कार्रवाई करने की मांग की है.

सोमवार को प्रखंड के सुदूर क्षेत्र से पहुंचे सकेंद्र प्रजापति अपने दो पुत्र सत्यम व आलोक प्रजापति का नया आधार कार्ड बनाने के लिए विकास एवं कौशल भवन में पहुंचा था, जहां आधार केंद्र संचालक द्वारा उनके दोनों पुत्रों को नया आधार कार्ड बनाने के नाम पर 200 रुपये की वसूली की. यहीं नहीं आधार कार्ड बनाने के नाम पर पहुंचने वाले अन्य लोगों से भी आधार कार्ड नया बनाने और सुधारने के नाम पर 200 रुपये की वसूली खुलेआम आम की जा रही है.

इस मामले में सकेंद्र प्रजापति ने बीडीओ राकेश सहाय को लिखित शिकायत करते हुए केंद्र संचालक पर कार्रवाई करने की मांग की है. इस संबंध में बीडीओ ने कहा कि आधार केंद्र संचालक के खिलाफ सकेंद्र प्रजापति द्वारा लिखित शिकायत की गयी है. उन्होंने कहा कि इस मामले में संचालक पर उचित कार्रवाई की जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें