अवैध बालू लदा ट्रैक्टर जब्त
जिला खान निरीक्षक पदम लोचन ओहदार ने शनिवार सुबह सात बजे पम्पू कल के पास स्थित औरंगा नदी से अवैध तरीके से बालू ले जा रहे एक ट्रैक्टर को जब्त किया.
लातेहार. जिला खान निरीक्षक पदम लोचन ओहदार ने शनिवार सुबह सात बजे पम्पू कल के पास स्थित औरंगा नदी से अवैध तरीके से बालू ले जा रहे एक ट्रैक्टर को जब्त किया. ट्रैक्टर पर 100 सीएफटी बालू लदा था. हालांकि ट्रैक्टर के मालिक का पता नहीं चल सका है. जिला खनन पदाधिकारी नदीम शफी ने बताया कि अभी पूरे जिले में एनजीटी के निर्देश पर बालू उठाव पर पूरी तरह से रोक है. इसके बाद भी लगातार सूचना मिल रही थी कि अवैध तरीके से बालू का उठाव नदियों से हो रहा है. उन्होंने कहा कि अवैध तरीके से बालू का खनन और परिवहन करनेवाले लोगों पर कार्रवाई जारी है.
सर्पदंश से वृद्ध अचेत, रेफर
बालूमाथ. बारियातू प्रखंड अंतर्गत गोनिया गांव में शनिवार को सर्पदंश से रामेश्वर गंझू (60 वर्ष) अचेत हो गये. जानकारी के अनुसार रामेश्वर गंझू अपने खेत में काम कर रहे थे. इसी दौरान किसी जहरीले सांप ने उन्हें डंस लिया, जिससे वे अचेत हो गये. बालूमाथ सीएचसी में प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें रिम्स रेफर कर दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है