11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

देश की आजादी में आदिवासी समाज का महत्वपूर्ण योगदान : प्रदेश अध्यक्ष

भाजपा अजजा मोर्चा की चतरा लोकसभा स्तरीय बैठक चंदवा में रविवार को हुई.

चंदवा. भाजपा अजजा मोर्चा की चतरा लोकसभा स्तरीय बैठक चंदवा में रविवार को हुई. अध्यक्षता अजजा मोर्चा के जिलाध्यक्ष मंगल उरांव व संचालन अजजा मोर्चा की प्रदेश उपाध्यक्ष अवधेश सिंह चेरो ने किया. मौके पर मुख्य अतिथि अजजा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष सह गुमला के पूर्व विधायक शिवशंकर उरांव ने कहा कि भाजपा विश्व की सबसे बड़ी पार्टी है. हमारा संगठन एक-एक बूथ व पन्ना प्रमुख के बीच में भी है, बावजूद इसके कभी-कभी चुनाव के दौरान हम पिछड़ जाते हैं. इस पर मंथन करने की जरूरत है. आदिवासी समाज की सभ्यता व संस्कृति अद्भुत है. देश की आजादी में आदिवासी समाज के कई महापुरुषों ने बलिदान दिया है. ऐसे महापुरुषों को भुलाया नहीं जा सकता. समाज को विभिन्न जाति-वर्ग में बांटने और तोड़ने के लिए कई पार्टियां तैयार हैं. भाजपा देश विरोधी ताकत से लड़ने को तैयार है. उन्होंने अबकी बार चार सौ पार का नारा बुलंद किया. कार्यक्रम में जिप अध्यक्ष पूनम देवी, जिपस सरोज देवी, स्टेला नगेसिया, सीतामनी तिर्की, जिला प्रभारी सुरेश उरांव, लातेहार विस प्रभारी रामदेव सिंह, महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष शीला देवी, जिलाध्यक्ष पंकज सिंह, जिला प्रभारी मुकेश रंजन सिन्हा, पूर्व जिपस महेश सिंह, पूर्व जिप अध्यक्ष सुनीता देवी, अजजा मोरचा के चतरा जिलाध्यक्ष भीखलाल मुंडा, मनिका जिप सदस्य बलवंत सिंह, शिल्पा कुमारी, मंडल अध्यक्ष अमित गुप्ता, चेतलाल रामदास ने भी अपने विचार रखे. इस अवसर पर सकिंद्र मुंडा, देवमोहन सिंह, मंजू देवी, विनय कुमार उर्फ रिक्की, दीपक निषाद सहित चतरा लोकसभा क्षेत्र के कई कार्यकर्ता मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें