10 मार्च को आहूत माओवादियों का पलामू प्रमंडल बंद का प्रखंड में व्यापक असर देखा गया. सुबह से ही प्रखंड मुख्यालय की दुकान व प्रतिष्ठान बंद थे. यात्री बसों के नहीं चलने से बस स्टैंड में सन्नाटा पसरा था. महुआडांड़ से मेदिनीनगर, रांची, गुमला, लोहरदगा व छत्तीसगढ़ समेत अन्य जगहों के लिए खुलने वाली बसों का परिचालन बंद रहा. बंद को लेकर थाना प्रभारी आशुतोष यादव के नेतृत्व पुलिस बल को सक्रिय देखा गया.
लातेहार. भाकपा माओवादियों द्वारा 10 मार्च को आहूत बंदी में रांची-मेदिनीनगर राष्ट्रीय उच्च पथ (एनएच 75) पर यात्री बस व लंबी दूरी के वाहनों का परिचालन नहीं देखा गया. हालांकि छोटे वाहनों का परिचालन होते अवश्य देखा गया. बंद का बाजार में असर नहीं देखा गया. बाजार, दुकान व कार्यालय अन्य दिनों की तरह ही खुले थे.