श्री सर्जिकेयर हॉस्पिटल का उद्घाटन

शहर के अंबा कोठी मुहल्ला में रविवार को श्री सर्जिकेयर हॉस्पिटल का शुभारंभ हुआ. उद्घाटन लातेहार विधायक बैद्यनाथ राम ने किया.

By Prabhat Khabar News Desk | July 7, 2024 9:28 PM
an image

लातेहार. शहर के अंबा कोठी मुहल्ला में रविवार को श्री सर्जिकेयर हॉस्पिटल का शुभारंभ हुआ. उद्घाटन लातेहार विधायक बैद्यनाथ राम ने किया. मौके पर विधायक ने कहा कि मरीजों को बेहतर इलाज मिल सके इसका प्रयास प्रबंधन को करना चाहिए. लातेहार बार एसोसिएशन के अध्यक्ष राजमणि प्रसाद ने कहा कि चिकित्सक भगवान का दूसरा रूप होते हैं, इसलिए चिकित्सा को व्यवसाय से ज्यादा सेवा के भाव से किया जाना चाहिए. अस्पताल के व्यवस्थापक सह चिकित्सक श्रीकांत कुमार ने कहा कि लोगों को बेहतर से बेहतर सेवा देने का हम सबों का प्रयास रहेगा. अनुभवी चिकित्सकों के साथ-साथ हर संसाधन मुहैया कराने का प्रयास है. महिला चिकित्सक पारामिता दत्ता ने कहा कि लातेहार जिला मुख्यालय में महिला चिकित्सक की कमी के कारण महिलाएं को बाहर जाना पड़ता है, लेकिन अब उनका इलाज लातेहार में ही संभव हो सकेगा. इस अवसर पर डॉक्टर शशिकांत कुमार, वृंदा प्रसाद, संतोष अग्रवाल, सुनील कुमार, अंकित पांडेय, शेखर कुमार व रवि शंकर कुमार उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version