जिला के स्कूलों में मध्याह्ण भोजन की बढ़ी राशि
जिले के सरकारी स्कूलों में बच्चों को दिये जाने वाले मध्याह्ण भोजन की राशि में केंद्र सरकार ने वृद्धि की है.
लातेहार. जिले के सरकारी स्कूलों में बच्चों को दिये जाने वाले मध्याह्ण भोजन की राशि में केंद्र सरकार ने वृद्धि की है. मध्याह्ण भोजन की राशि में वृद्धि होने से अब वर्ग एक से पांच तक के बच्चों के लिए प्रतिदिन प्रति बच्चा 6.19 और कक्षा छह से आठ तक के लिए 9.29 की दर से कुकिंग कॉस्ट दी जायेगी. वर्तमान में कक्षा एक से पांच के लिए प्रति बच्चों के लिए 5.45 व छह से आठ के लिए 8.17 रुपये तय किये गये थे. मध्याह्ण भोजन के लिए बढ़ायी गयी राशि आज से जिले में प्रभावी हो गया है. लातेहार जिले के 1.26 लाख 436 बच्चे लाभान्वित होंगे. मौजूदा समय में जिला में कक्षा एक से पांच तक में 83099 और कक्षा छह से आठ में 43337 बच्चे नामांकित हैं. मध्याह्ण भाेजन की राशि बढ़ने से बच्चों के भोजन की गुणवत्ता में सुधार आने की गुंजाइश बढ़ गयी है. जिला शिक्षा अधीक्षक गौतम कुमार साहू ने बताया कि जिले के सरकारी स्कूलों में मध्याह्ण भोजन के कुकिंग कॉस्ट के अलावा चावल, अंडा, फल, मडुआ का आटा अलग से दिया जाता है. डीएसइ ने बताया कि मध्याह्ण भोजन के मेन्यू में किसी प्रकार का कोई बदलाव नहीं हुआ है. पिछले 10 वर्षों में मध्याह्ण भोजन की राशि में हुई वृद्धि को देखा जाये, तो वर्ष 2014 में कक्षा एक से पांच कक्षा के प्रति बच्चों के लिए कुकिंग कॉस्ट 3.59 रुपये व छह से आठ के लिए 5.38 रुपये दिये जाते थे. ज्ञात हो कि जिले के सरकारी विद्यालयों में दिये जानेवाले मध्याह्ण भोजन के लिए 60 प्रतिशत की राशि केंद्र और 40 प्रतिशत की राशि राज्य सरकार द्वारा दी जाती है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है