अधिकारियों के प्रति पंचायत प्रतिनिधियों में बढ़ रहा आक्रोश

प्रखंड स्तर पर आयोजित होनेवाले पंचायत समिति की बैठक में अधिकारियों के अनुपस्थित रहने पर सदर प्रखंड प्रमुख परशुराम लोहरा व उप प्रमुख राजकुमार प्रसाद ने नाराजगी जतायी है.

By Prabhat Khabar News Desk | September 28, 2024 8:51 PM

लातेहार. जिले में पंचायत प्रतिनिधियों में सरकारी अधिकारियों के प्रति आक्रोश बढ़ता जा रहा है. प्रखंड स्तर पर आयोजित होनेवाले पंचायत समिति की बैठक में अधिकारियों के अनुपस्थित रहने पर सदर प्रखंड प्रमुख परशुराम लोहरा व उप प्रमुख राजकुमार प्रसाद ने नाराजगी जतायी है. प्रखंड में शुक्रवार को पंचायत समिति सदस्यों की मासिक बैठक का आयोजन किया गया था, जिसमें भाग लेने के लिए 29 विभाग के पदाधिकारियों काे पत्र माध्यम से आमंत्रण भेजा गया था, लेकिन पदाधिकारी व कर्मी के नहीं पहुंचने के कारण प्रमुख, उपप्रमुख सहित प्रखंड के सभी पंचायत समिति सदस्यों ने कड़ी नाराजगी जाहिर की है. जनप्रतिनिधियों का कहना है कि जब भी पंचायत समिति की बैठक बुलायी जाती है तो कई विभाग के पदाधिकारी व कर्मी नहीं पहुंचते हैं. प्रमुख ने कहा कि जनप्रतिनिधियों के साथ इस तरह का रवैया बर्दाश्त नहीं किया जायेगा. तीसरी बार ऐसा हुआ कि अधिकारियों के नहीं पहुंचने के कारण बैठक को स्थापित करना पड़ा हैं. उप प्रमुख ने कहा कि बैठक में शामिल होने के लिए 29 विभागों को पत्र भेजा गया था, जिसमें प्रभारी बीपीओ सहित पांच विभाग के अधिकारी ही मौजूद रहे, जबकि 24 विभाग के अधिकारी नहीं पहुंचे. जिससे प्रतीत होता है कि संबंधित विभाग के अधिकारी लोकतांत्रिक व्यवस्था को समाप्त करना चाहते हैं. वहीं जिला परिषद उपाध्यक्ष अनीता देवी ने उप विकास आयुक्त सह कार्यपालक पदाधिकारी सुरजीत सिंह को पत्र लिख कर जिला परिषद की बैठक आयोजित करने की बात कही है. पत्र में कहा गया है कि लगातार बैठक नहीं होने से जिले में विकास कार्य प्रभावित हो रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version