बिजलीकर्मियों की अनिश्चितकालीन हड़ताल आज से

विद्युत आपूर्ति अवर प्रमंडल बरवाडीह क्षेत्र में कार्यरत दैनिक बिजली कर्मियों को चार माह से वेतन नहीं मिला है. इसके खिलाफ 25 नवंबर से सभी दैनिक बिजली कर्मियों ने अनिश्चतकालीन हड़ताल पर जाने का निर्णय लिया है.

By Prabhat Khabar News Desk | November 24, 2024 8:16 PM

बरवाडीह.

विद्युत आपूर्ति अवर प्रमंडल बरवाडीह क्षेत्र में कार्यरत दैनिक बिजली कर्मियों को चार माह से वेतन नहीं मिला है. इसके खिलाफ 25 नवंबर से सभी दैनिक बिजली कर्मियों ने अनिश्चतकालीन हड़ताल पर जाने का निर्णय लिया है. कर्मियों ने बकाया वेतन भुगतान की मांग को लेकर बिजली विभाग के जीएम को आवेदन देकर 24 नवंबर तक वेतन भुगतान कराने की मांग की थी. अब तक किसी तरह का सार्थक प्रयास नहीं होने से आक्रोशित विद्युतकर्मियों ने कामकाज ठप करते हुई बरवाडीह, गारू व महुआडांड़ में अपने विद्युत सब-स्टेशन में हड़ताल पर बैठेंगे. विद्युतकर्मी राहुल कुमार, पंकज कुमार, महेश उरांव, कृष्ण मुरारी राम, पप्पू यादव, उपेंद्र प्रसाद व रंजीत सिंह खरवार ने बताया कि विद्युत आपूर्ति अवर प्रमंडल के अंतर्गत बरवाडीह, गारू व महुआडांड़ प्रखंड में कार्यरत 50 से अधिक दैनिक बिजलीकर्मी अनिश्चितकालीन हड़ताल पर रहेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version