वनकर्मियों का अनिश्चितकालीन हड़ताल शुरू
झारखंड वन विभाग के वनरक्षी अपनी मांगों को लेकर शुक्रवार से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गये हैं.
गारू. झारखंड वन विभाग के वनरक्षी अपनी मांगों को लेकर शुक्रवार से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गये हैं. झारखंड सरकार द्वारा 2014 की वनरक्षी नियुक्ति नियमावली में संशोधन करते हुए वनपाल पद को सौ प्रतिशत प्रमोशन के स्थान पर 50 प्रतिशत सीधी बहाली के लिए संशोधित किया है. इसी विरोध में आंदोलन शुरू किया गया है. उक्त आशय की जानकारी झारखंड राज्य अवर वन सेवा संघ के पलामू जोन के अध्यक्ष प्रवीण शुक्ला और महामंत्री रोशन सिंह ने दी. उन्होंने बताया कि इसके अलावा वनरक्षकों के 1315 पदों को प्रधान वनरक्षी के पद के लिए सृजित किया है. जिसे सात अगस्त को राज्य कैबिनेट से पारित की गयी है. उन्होंने बताया कि पलामू क्षेत्र के सभी जिले के वनरक्षी अपनी मागों को लेकर शुक्रवार से हड़ताल पर चले गये हैं. साथ ही पलामू टाइगर रिजर्व के उत्तरी प्रमंडल व दक्षिणी प्रमंडल के अलावा पूरे राज्य भर के वनरक्षी अनिश्चितकालीन हड़ताल पर एक साथ चले गये हैं. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार जब तक हमारी मांगों पर विचार नहीं करती है, तब तक आंदोलन जारी रहेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है