10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नुक्कड़ नाटक के माध्यम से दी गयी योजनाओं की जानकारी

सामाजिक कुरीतियों व अंधविश्वास से दूर रहने की अपील

लातेहार. जिला सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के निर्देश पर स्वर संगम म्यूजिकल ग्रुप लातेहार द्वारा सदर प्रखंड के मोंगर पंचायत में आपकी योजना, आपकी सरकार, आपके द्वार कार्यक्रम का प्रचार प्रसार किया गया. इस दौरान स्वर संगम म्यूजिकल ग्रुप के कलाकारों ने नुक्कड़ नाटक व गीत-संगीत के माध्यम से ग्रामीणों को सरकार द्वारा चलायी जा रही योजनाओं की जानकारी दी. साथ ही सामाजिक कुरीतियों व अंधविश्वास से दूर रहने की अपील की. संस्था के सचिव ने ग्रामीणों को बताया कि मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना के तहत 21 से 50 साल की उम्र की महिलाओं को एक हजार रुपये प्रति माह सम्मान राशि दी जा रही है. वहीं सावित्रीबाई फुले किशोरी समृद्धि योजना के तहत छात्रों को छात्रवृत्ति दी जाती है. सरकार ने हड़िया-दारू बेचने वाली महिलाओं के लिए फूलों झानो आशीर्वाद योजना लायी है.

समूह की महिलाओं को मिला 10 लाख का ऋण

चंदवा. आपकी योजना, आपकी सरकार, आपके द्वार कार्यक्रम के तहत सोमवार को प्रखंड के सेरक पंचायत सचिवालय में विकास शिविर का आयोजन किया गया. उद्घाटन आइटीडीए डाइरेक्टर प्रवीण कुमार गगराई, बीडीओ चंदन प्रसाद, मुखिया अनिता भगत व पंसस रिंकी देवी ने संयुक्त रूप से किया. मौके पर आइटीडीए डायरेक्टर ने ग्रामीणों से शिविर का लाभ उठाने की अपील की. इस दौरान जेएसएलपीएस द्वारा 70 महिलाओं को आइकार्ड, बैंक लिंकेज के तहत समूह की महिलाओं को 10 लाख का ऋण, 12 लाभुकों को धोती-साड़ी, 18 लोगों को पेंशन स्वीकृति तथा 14 स्कूली बच्चों को साइकिल दी गयी. इस अवसर पर प्रखंड कृषि पदाधिकारी रामनाथ यादव, लव कुमार, रितेश कुमार, बीपीओ सुबोध कुमार चंदेल, रितेश कुमार, रोहित मेहता सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे.

हे

रहंज व बालूमाथ लगा विकास शिविर

हेरहंज/बालूमाथ. आपकी योजना, आपकी सरकार, आपके द्वार कार्यक्रम के तहत हेरहंज सचिवालय व बालूमाथ के गणेशपुर पंचायत सचिवालय में सोमवार को विकास शिविर का आयोजन किया गया. हेरहंज में बीडीओ सह सीओ प्रदीप कुमार दास, उपप्रमुख विजय उरांव, बीस सूत्री अध्यक्ष रामवृक्ष गंझू व उपाध्यक्ष पुरुषोत्तम गुप्ता ने शिविर का उद्घाटन किया. इस दौरान लाभुकों के बीच परिसंपत्ति, छात्र-छात्राओं के बीच साइकिल, किसानों के बीच बीज व जेएसएलपीएस द्वारा ऋण स्वीकृति पत्र का वितरण किया गया. इस अवसर पर अंचल निरीक्षक अलीमुद्दीन अंसारी, सूर्य प्रकाश, समीर सुमन भेंगरा समेत सभी विभाग के कर्मी व ग्रामीण मौजूद थे. उधर, बालूमाथ के गणेशपुर पंचायत में लगे शिविर का उद्घाटन डीटीओ सुरेंद्र कुमार, बीडीओ सोमा उरांव, सीओ तृप्ति विजया कुजूर व उपप्रमुख कामेश्वर राम ने किया. शिविर में कई आवेदन आये. 20 लोगों के बीच धोती, साड़ी व लूंगी का वितरण किया गया.

सरकारी योजनाओं का ग्रामीण लाभुक को मिला लाभ

बरवाडीह. मुंडू हरातू पंचायत सचिवालय में सोमवार को आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के तहत शिविर लगा. उद्घाटन बीडीओ रेशमा रेखा मिंज, सीओ मनोज कुमार, विधायक प्रतिनिधि प्रेम सिंह पिंटू व मुखिया सावित्री देवी ने किया. शिविर में विभिन्न विभागों द्वारा कई स्टॉल लगाये गये थे. मौके पर बीडीओ ने पोषण पखवारा कार्यक्रम के तहत बाल विकास योजना के शिविर में अन्नप्राशन कराया. शिविर में मनरेगा के तहत जॉब कार्ड व सोना सबरन योजना के तहत धोती साड़ी का वितरण किया. सबसे अधिक आवेदन अबुआ आवास, सर्वजन पेंशन योजना के लिए आये. इस अवसर पर अंचल निरीक्षक सुरेश राम, पीएम आवास को-ऑर्डिनेटर दीपक कुमार, मनजीत सिंह, विजय कुमार पप्पू सहित कई कर्मी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें