ग्रामीणो को दी गयी हाथियो से बचाव की जानकारी
पलामू टाइगर रिजर्व के उत्तरी प्रमंडल के छिपादोहर पश्चिम के रेंजर अजय टोप्पो के नेतृत्व में पीटीआर के बेड़े में हाथियों से फसल बर्बादी एवं जानवर की सुरक्षा के लिए कैंप लगाया गया.
बरवाडीह. पलामू टाइगर रिजर्व के उत्तरी प्रमंडल के छिपादोहर पश्चिम के रेंजर अजय टोप्पो के नेतृत्व में पीटीआर के बेड़े में हाथियों से फसल बर्बादी एवं जानवर की सुरक्षा के लिए कैंप लगाया गया. वन विभाग के अधिकारी डॉ रुद्रनाथ ने पलामू व्याध परियोजना क्षेत्र में आये हाथियों के हमले से बचाव की जानकारी किसानों को दी गयी. बताया कि जंगलों की कटाई के कारण ग्रामीण क्षेत्रों में जा रहे है. सभी को जंगली क्षेत्र में अवैध वनों की कटाई रोकने में पहल करने की जरूरत है. वन अधिकारी ने जानमाल की सुरक्षा के भी उपाय बताये. मौके पर सभी वनकर्मी समेत आसपास के काफी ग्रामीण मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है