23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मंईयां सम्मान योजना शिविर का निरीक्षण किया

प्रखंड के झामुमो नेता सह 20 सूत्री सदस्य शशि भूषण तिवारी ने बुधवार को प्रखंड के खुरा पंचायत सचिवालय में मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना के तहत लगे शिविर का निरीक्षण किया.

बरवाडीह. प्रखंड के झामुमो नेता सह 20 सूत्री सदस्य शशि भूषण तिवारी ने बुधवार को प्रखंड के खुरा पंचायत सचिवालय में मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना के तहत लगे शिविर का निरीक्षण किया. शिविर में आवेदन देने आयी महिलाओं से उनकी समस्याएं सुनी. श्री तिवारी ने कहा कि अर्हता पूरी करने वाली सभी बहनों को योजना लाभ मिलेगा. सर्वर में आ रही परेशानी को देखते हुए आवेदन जमा करने की तिथि 15 अगस्त तक बढ़ा दी गयी है. उन्होंने राज्य सरकार द्वारा चलायी जा रही अबुआ आवास योजना, सावित्री बाई फुले किशोरी समृद्धि योजना, 200 यूनिट मुफ्त बिजली सहित अन्य योजनाओं की जानकारी दी. इस अवसर पर मुखिया जितेंद्र सिंह, ग्राम प्रधान सूरजमल प्रसाद, पंचायत सेवक सहित काफी संख्या में महिलाएं उपस्थित थीं.

ऑफलाइन फॉर्म लेने के निर्णय का स्वागत

चंदवा. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना का फॉर्म ऑनलाइन के साथ-साथ ऑफलाइन भी जमा करने का निर्णय लिया है. माकपा ने इस निर्णय का स्वागत किया है. माकपा के अयूब खान ने कहा कि वेबसाइट के सर्वर में काफी दिक्कत आ रही थी. साथ ही आवेदनकर्ताओं को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा था. प्रतिदिन महिलाएं व युवती पंचायत सचिवालय का चक्कर काट कर वापस जा रहीं थी. अयूब खान ने एक्स पर मुख्यमंत्री को टैग कर महिलाओं की परेशानी साझा की थी.

सीओ ने किया शिविर का निरीक्षण

बरवाडीह. मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना के तहत पंचायतों में लगाये गये शिविर का बुधवार को सीओ मनोज कुमार ने निरीक्षण किया. सीओ ने छिपादोहर पंचायत सचिवालय पहुंच कर महिलाओं से आवेदन पत्र के संबंध में जानकारी ली. उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा आंगनबाड़ी केंद्र में नि:शुल्क आवेदन का वितरण हो रहा है. किसी भी बिचौलिया द्वारा फॉर्म बेचे जाने की शिकायत मिलती है, तो इसकी सूचना तत्काल दे. शिविर में काफी संख्या में महिलाएं आवेदन जमा करने पहुंचीं थीं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें