मतदाता सूची में शत प्रतिशत निबंधन कराने का निर्देश
जिला जनसंपर्क कार्यालय में शनिवार को नोडल पदाधिकारी अनिल मिंज की अध्यक्षता में निर्वाचन से संबंधित वोटर जागरूकता फाेरम को लेकर कैंपस एंबेसडर के साथ बैठक हुई.
लातेहार. जिला जनसंपर्क कार्यालय में शनिवार को नोडल पदाधिकारी अनिल मिंज की अध्यक्षता में निर्वाचन से संबंधित वोटर जागरूकता फाेरम को लेकर कैंपस एंबेसडर के साथ बैठक हुई. मौके पर नोडल पदाधिकारी ने वोटर जागरूकता फाेरम के अंतर्गत सभी पदाधिकारियों व कर्मियों काे मतदाता सूची में शत प्रतिशत निबंधन कराने का निर्देश दिया गया. उन्होंने कहा कि छूटे हुए सभी विद्यार्थियों व योग्य नागरिकों का निबंधन 23 अप्रैल तक अनिवार्य रूप से कराना है. जिले के सभी विद्यालयों व महाविद्यालयों में फॉर्म 6 प्राप्ति को लेकर नोडल पदाधिकारियों व कैंपस एबेंसडर द्वारा विशेष कैंप का आयोजन किया जाना है. बैठक में मतदाता जागरूकता को लेकर अब तक किये गये कार्य पर भी विचार-विमर्श हुआ. साथ ही सुदूरवर्ती क्षेत्रों में मतदाता जागरूकता कैंप आयोजित करने को लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया. बैठक में जिला जनसंपर्क पदाधिकारी डॉ चंदन, श्रम अधीक्षक लक्ष्मी कुमारी, जिला खेल पदाधिकारी संजीत कुमार, कैंपस एंबेसडर व वोटर जागरूकता फाेरम के कई सदस्य उपस्थित थे.