वनोत्पाद की सूची तैयार करने का निर्देश
जिला समाहरणालय के सभागार में शुक्रवार को सिद्धो-कान्हो कृषि एवं वनोपज जिला सहकारी संघ पर्षद की बैठक उपायुक्त उत्कर्ष गुप्ता की अध्यक्षता में आयोजित की गयी.
तसवीर-6 लेट-10 बैठक करते अधिकारी
लातेहार. जिला समाहरणालय के सभागार में शुक्रवार को सिद्धो-कान्हो कृषि एवं वनोपज जिला सहकारी संघ पर्षद की बैठक उपायुक्त उत्कर्ष गुप्ता की अध्यक्षता में आयोजित की गयी. बैठक में सिद्धो-कान्हो कृषि एवं वनोपज जिला सहकरी संघ कार्यालय को सुचारु रूप से संचालन हेतु सुरेश कुमार को वरीय अंकेक्षण पदाधिकारी एवं सुदर्शन प्रसाद को सहकारिता प्रसार पदाधिकारी में नामित करने का निर्णय लिया गया. सिद्धो-कान्हो कृषि एवं वनोपज जिला सहकरी संघ का जिला प्रतिनिधि सत्येंद्र कुमार यादव को गुप्त मतदान के पश्चात् बहुमत प्राप्त होने पर निर्वाचित घोषित किया गया. उपायुक्त ने सिद्धो-कान्हो कृषि एवं वनोपज जिला सहकरी संघ ने जिला में वनोत्पाद की सूची तैयार करने का निर्देश दिया है. जिला सहकारिता पदाधिकारी सह सचिव सिद्धो-कान्हो कृषि एवं वनोपज जिला सहकरी संघ के द्वारा बताया गया कि धान की खेती लातेहार में अधिक मात्रा मे होती है, परन्तु जिला में एक भी राइस मिल नहीं है. उपायुक्त ने निर्देश दिया गया कि सिद्धो-कान्हो कृषि एवं वनोपज जिला सहकरी संघ से राइस मिल का प्रस्ताव तैयार किया जाये. बैठक में जिला क़ृषि पदाधिकारी अमृतेश कुमार सिंह, जिला आपूर्ति पदाधिकारी रश्मि लकड़ा, जिला पंचायती राज पदाधिकारी श्रेयांश, जिला सहकारिता पदाधिकारी जगमनी टोपनो एवं कार्यालय के कर्मी तथा प्रबंध समिति के सदस्य उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है