लातेहार. क्लिनिकल एस्टेब्लिशमेंट एक्ट 2010 के अनुपालन को लेकर समाहरणालय में मंगलवार को जिला में संचालित सरकारी व गैर सरकारी क्लिनिक, नर्सिंग होम व अस्पतालों के संचालकों की बैठक हुई. अध्यक्षता उपायुक्त गरिमा सिंह ने की. मौके पर उपायुक्त ने सिविल सर्जन डाॅ अवधेश कुमार सिंह को जिला में संचालित सभी सरकारी व गैर क्लिनिक, नर्सिंग होम व अस्पतालों का टीम बनाकर जांच करने का निर्देश दिया. साथ ही बिना प्रमाण पत्र के क्लिनिक, नर्सिंग होम व अस्पताल का संचालन करनेवालों के विरुद्ध एक्ट के प्रावधानों के अनुसार कार्रवाई करने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि जिन चिकित्सीय संस्थानों को प्रमाण पत्र निर्गत किया गया है, उन्हें एक्ट के प्रावधानों का शत प्रतिशत अनुपालन करना है. समीक्षा क्रम में जिन चिकित्सीय इकाइयों के औपबंधिक प्रमाण पत्र की वैधता समाप्त हो गयी है, उन्हें चिन्हित करने तथा एक्ट के प्रावधानों के तहत चिकित्सीय संस्थानों का संचालन सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया गया. इस अवसर पर डाॅ शोभना टोप्पो व विशेष कार्य पदाधिकारी श्रेयांश सहित कई अधिकारी उपस्थित थे.
BREAKING NEWS
टीम बनाकर अस्पतालों व क्लीनिकों की जांच करने का निर्देश
क्लिनिकल एस्टेब्लिशमेंट एक्ट 2010 के अनुपालन को लेकर समाहरणालय में मंगलवार को जिला में संचालित सरकारी व गैर सरकारी क्लिनिक, नर्सिंग होम व अस्पतालों के संचालकों की बैठक हुई.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement