लातेहार. समाहरणालय सभागार में बुधवार को उपायुक्त उत्कर्ष गुप्ता ने स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा बैठक की. समीक्षा के क्रम में उपायुक्त ने सिविल सर्जन डाॅ अवधेश सिंह से जिले में हुए एएनसी व संस्थागत प्रसव की संख्या के बारे में जानकारी ली. उपायुक्त ने वैसे क्षेत्रों को चिह्नित करने का निर्देश दिया, जहां संस्थागत प्रसव का प्रतिशत कम है. उपायुक्त ने कहा कि एक माह के अंदर कार्य में सुधारात्मक प्रगति लाते हुए गर्भवती महिलाओं का एएनसी शत प्रतिशत कराना सुनिश्चित करें. तय समयावधि तक कार्य में प्रगति नहीं होने पर संबंधित सभी चिकित्सा पदाधिकारी के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई होगी. साथ ही सभी चिकित्सा पदाधिकारी से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में बेहतर व्यवस्था मुहैया कराने का निर्देश दिया. उपायुक्त ने जिले में संचालित कुपोषण उपचार केंद्र के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारियों को कुपोषित बच्चों को कुपोषण उपचार केंद्र में भर्ती करा कर उनका उचित उपचार करने का निर्देश दिया. उपायुक्त ने जिले में टीबी की रोकथाम और इलाज के लिए किये जा रहे कार्यों की प्रगति की जानकारी ली. उन्होंने फाइलेरिया व मलेरिया की रोकथाम के लिए किये जा रहे कार्यों की समीक्षा करते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दिया. बैठक में सदर अस्पताल के उपाधीक्षक डाॅ अखिलेश्वर सिंह, जिला यक्ष्मा पदाधिकारी डाॅ शोभना टोप्पो व प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी एवं स्वास्थ्य विभाग के डीपीएम, एमओआईसी, स्वास्थ्य फेलो सहित अन्य पदाधिकारी व कर्मी उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है