किसानों को बीज उपलब्ध कराने का निर्देश
उपायुक्त गरिमा सिंह ने गुरुवार को समाहरणालय में सहकारिता विभाग द्वारा संचालित योजनाओं की समीक्षा की
लातेहार.उपायुक्त गरिमा सिंह ने गुरुवार को समाहरणालय में सहकारिता विभाग द्वारा संचालित योजनाओं की समीक्षा की. इस दौरान उन्होंने लैंपस की संख्या, गत माह तक निबंधित समितियों की संख्या, गोदाम निर्माण के लिए जमीन की उपलब्धता, अंकेक्षण, बिरसा प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, सौर ऊर्जा, विद्युत ऊर्जा चालित कोल्ड रूम निर्माण, धान बीज उठाव व उर्वरक उठाव की समीक्षा कर आवश्यक निर्देश दिया. उपायुक्त ने जिला सहकारिता पदाधिकारी को लैंपस/पैक्स केंद्रों के माध्यम से समय पर किसानों को बीज उपलब्ध कराने का निर्देश दिया. बिरसा प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना की समीक्षा के क्रम में जिला सहकारिता पदाधिकारी ने बताया कि जिले में 51,950 किसानों को योजना से जोड़ने का लक्ष्य मिला था, जिसके विरुद्ध दिनांक पांच सितंबर तक 75,812 किसानों को जोड़ा जा चुका है. 15 सितंबर तक फसल बीमा की तिथि को भारत सरकार द्वारा बढ़ाया गया है. उपायुक्त ने गोदाम निर्माण के लिए जमीन की उपलब्धता की जानकारी ली. इस पर जिला सहकारिता पदाधिकारी ने बताया कि एमपीसीएस (लैंपस) की संख्या 116 व गोदाम/भवन की उपलब्धता 33 है. जमीन की उपलब्धता 79 व जमीन नहीं उपलब्ध रहने वाले लैंपस की संख्या चार है. निवाड़ी, डाढ़ा, रेंगाई व अम्बाटोली लैंपस में जमीन उपलब्ध कराने के लिए अपर समाहर्ता को पत्र लिखा गया है. बैठक में जिला सहकारिता पदाधिकारी श्रीमती जगमनी टोपनो के अलावा कई पदाधिकारी उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है