अनुपस्थित बैंक कर्मी को 24 घंटे के अंदर जवाब देने का निर्देश

प्रशिक्षण में मतदान पदाधिकारी भारतीय स्टेट बैंक लातेहार में सहायक के पद पर कार्यरत अधिकारी अविनाश एक्का बिना किसी सूचना के अनुपस्थित थे. जिस पर संज्ञान में जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त द्वारा उनसे स्पष्टीकरण मांग गया है.

By Prabhat Khabar News Desk | April 15, 2024 7:57 PM

लातेहार. निर्वाचन प्रशिक्षण के प्रथम चक्र में अनुपस्थित रहे 56 मतदान कर्मियों को अंतिम अवसर प्रदान करते हुए शनिवार को मतदान कर्मियों के लिए शहर के बनवारी साहू महाविद्यालय में प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. उक्त प्रशिक्षण में मतदान पदाधिकारी भारतीय स्टेट बैंक लातेहार में सहायक के पद पर कार्यरत अधिकारी अविनाश एक्का बिना किसी सूचना के अनुपस्थित थे. जिस पर संज्ञान में जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त द्वारा उनसे स्पष्टीकरण मांग गया है. उपायुक्त ने बैंक कर्मी को पत्र प्राप्ति के 24 घंटे के अंदर स्पष्टीकरण देने का निर्देश दिया है. उन्होंने स्पष्टीकरण समय पर नहीं देने और जवाब संतोषजनक नहीं पाये जाने पर उक्त कर्मी के विरुद्ध जनप्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 की धारा 134 तथा भादवि की धारा 187 व 188 के तहत कार्रवाई करने की बात कही है.

Next Article

Exit mobile version