आवास योजनाओं में तेजी लाने का निर्देश

प्रखंड सह अंचल कार्यालय सभागार में सोमवार को बीडीओ सह सीओ नंद कुमार राम की अध्यक्षता में पंचायत सहायकों की बैठक हुई.

By Prabhat Khabar News Desk | April 29, 2024 9:02 PM

बारियातू : प्रखंड सह अंचल कार्यालय सभागार में सोमवार को बीडीओ सह सीओ नंद कुमार राम की अध्यक्षता में पंचायत सहायकों की बैठक हुई. मौके पर बीडीओ ने कहा कि पंचायत सहायक अपने पोषक क्षेत्र में लंबित पीएम आवास, आंबेडकर आवास व अबुआ आवास के लाभुकों से मुलाकात कर कार्य में तेजी लायें. यदि कोई लाभुक आवास निर्माण कार्य में रूचि नहीं ले रहा हो, तो उनकी सूची तैयार कर कार्यालय को सौंपे, ताकि उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जा सके. उन्होंने कहा कि पंचायत सहायक लोकसभा चुनाव में बढ़-चढ़ कर हिस्सा लें. सभी को रनर व राइडर कि जिम्मेदारी दी जायेगी. बैठक में आवास को-ऑर्डिनेटर शशि कुजूर, कृष्णा प्रसाद, अमन यादव, कुलदीप गंझू, कुलेश्वर यादव, मुकेश यादव, मनोज ठाकुर, शैलेश कुमार, मो आरिफ, फौजदार गंझू, पवन यादव सहित कई पंचायत सहायक मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version