अवैध खनन पर रोक के लिए छापेमारी में तेजी लायें : डीसी
समाहरणालय में हुई जिला खनन टास्क फोर्स की बैठक
लातेहार. जिलास्तरीय खनन टास्क फोर्स की बैठक बुधवार को समाहरणालय सभागार में उपायुक्त गरिमा सिंह की अध्यक्षता में हुई. मौके पर उपायुक्त ने जिला में कोयला और बालू के अवैध खनन, परिवहन, भंडारण आदि की समीक्षा हुई. इस दौरान जिला खनन पदाधिकारी मो नदीम शफी ने बताया कि 22 जुलाई से 27 अगस्त तक खनिजों के अवैध उत्खनन, परिवहन, भंडारण के मामले में 42 वाहनों को जब्त कर 17 पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है. साथ ही 4,89,650 रुपया जुर्माना वसूला गया है. उपायुक्त ने अवैध खनन, भंडारण व परिवहन के विरुद्ध की गई कार्रवाई की प्रखंडवार समीक्षा करते हुए अवैध उत्खनन व प्रेषण की रोकथाम के लिए स्थलीय निरीक्षण व छापामारी में तेजी लाने का निर्देश दिया. उपायुक्त ने सीसीएल सहित सभी एजेंसियों के प्रतिनिधियों को उनके क्षेत्र में कहीं पर भी अवैध खनन न होने देना सुनिश्चित करने की बात कही. बैठक में वन प्रमंडल पदाधिकारी प्रवेश अग्रवाल, अपर समाहर्ता रामा रविदास, जिला परिवहन पदाधिकारी सुरेंद्र कुमार, कोल कंपनियों के प्रतिनिधि, सभी सीओ व थाना प्रभारी उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है