समीक्षा बैठक में ग्रामीणों का कार्य ससमय करने का निर्देश

प्रखंड सह अंचल कार्यालय स्थित सभागार में मंगलवार को बीडीओ अमीत कुमार पासवान की अध्यक्षता में पंचायत सेवक व रोजगार सेवक के साथ विकास योजनाओं को लेकर समीक्षा की गयी.

By Prabhat Khabar News Desk | November 19, 2024 8:11 PM
an image

बारियातू.

प्रखंड सह अंचल कार्यालय स्थित सभागार में मंगलवार को बीडीओ अमीत कुमार पासवान की अध्यक्षता में पंचायत सेवक व रोजगार सेवक के साथ विकास योजनाओं को लेकर समीक्षा की गयी. बीडीओ ने प्रखंड में संचालित प्रधानमंत्री आवास, अबुआ आवास, मनरेगा, पेंशन, 15वें वित्त समेत अन्य संचालित योजनाओं की पंचायतवार समीक्षा की. अबुआ आवास योजना की प्रगति देखकर उन्होंने नाराजगी जतायी. उपस्थित कर्मियों से कहा कि जिन लाभुकों को योजना के पहली किस्त की राशि का भुगतान हुआ है, उनका पीलिंथ लेबल तक का काम करवाने तथा सामान्य वर्ग के लाभुकों को छोड़ अन्य सभी के जाति प्रमाण पत्र जमा करवाने की बात कही. बैठक में बिरसा हरित ग्राम योजना के तहत लगाये गये आम बागवानी, बिरसा संवर्धन सिंचाई कूप योजना से क्रियांवित सिंचाई कूप का बंधाई कार्य पूरा करने की बात कही. पेंशन लाभुकों के वेरिफिकेशन का कार्य पूरा करने व मृत हो चुके पेंशनधारियों के मृत्यु प्रमाण पत्र जमा करवाने की बात कही. लंबित योजनाओं को एक सप्ताह में पूर्ण करने की बात कही. ग्रामीणों का कार्य ससमय करने की बात कही. बैठक में बीपीओ केतन गुप्ता, आवास कोर्डिनेटर शशि कुजूर, 15वें वित्त कोर्डिनेटर पंकज पांडेय, पंचायत सेवक प्रकाश कुमार, राजेश यादव, रामलखन यादव, उमाशंकर उरांव, रवि यादव, राहुल कुमार समेत अन्य लोग मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version