12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अंतर विद्यालय प्रतियोगिता विजेता सम्मानित हुए

वन पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन विभाग वन प्रमंडल द्वारा सदर प्रखंड के जलता गांव में संचालित डीएवी पब्लिक स्कूल में आयोजित वन्य प्राणी सप्ताह का सोमवार को समापन हुआ.

लातेहार. वन पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन विभाग वन प्रमंडल द्वारा सदर प्रखंड के जलता गांव में संचालित डीएवी पब्लिक स्कूल में आयोजित वन्य प्राणी सप्ताह का सोमवार को समापन हुआ. इससे पूर्व कार्यक्रम का उद्घाटन वन प्रमंडल पदाधिकारी प्रवेश अग्रवाल, वन क्षेत्र पदाधिकारी नंदकुमार महतो, डीएवी विद्यालय के प्राचार्य घनश्याम कुमार सहाय, वन क्षेत्र पदाधिकारी मनिका ठाकुर पासवान व मध्य विद्यालय बाजार की सहायक शिक्षिका सुनीता कुमारी भास्कर ने किया. मौके पर वन प्रमंडल पदाधिकारी ने विद्यार्थियों को वन, पर्यावरण व जलवायु परिवर्तन के बारे में विस्तार से बताया. इस दौरान अंतर विद्यालय प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया, जिसमें डीएवी स्कूल लातेहार, सरस्वती विद्या मंदिर लातेहार, सीएम एक्सीलेंस एसओइ स्कूल लातेहार, उच्च विद्यालय आश्रम व मध्य विद्यालय बाजार के लगभग 150 बच्चे शामिल हुए. सीनियर वर्ग (कक्षा 8-9) क्विज में सीएम एक्सीलेंस एसओई विद्यालय ने प्रथम, डीएवी पब्लिक स्कूल द्वितीय व सरस्वती विद्या मंदिर के प्रतिभागी तृतीय स्थान पर रहे. वहीं जूनियर वर्ग (कक्षा 6-8) हिंदी निबंध लेखन प्रतियोगिता में आयुषी दुबे ने प्रथम, कृष राज ने द्वितीय व खुशी कुमारी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया. वहीं चित्रकला प्रतियोगिता के जूनियर वर्ग में निधि कुमारी प्रथम, प्रिया राज द्वितीय व अनंती कुमारी तृतीय तथा सीनियर वर्ग में अनुष्का कुमारी प्रथम, भारती सिंह द्वितीय व रागिनी कुमारी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया. अंग्रेजी निबंध लेखन प्रतियोगिता के जूनियर वर्ग में निहारिका कुमारी प्रथम, सुरभि रंजन द्वितीय और सत्यम कुमार तृतीय स्थान पर रहे. विजयी प्रतिभागियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया. इस अवसर पर प्रभात रंजन, शोभिक साव, सूरज कुमार मिश्रा सहित कई शिक्षक मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें