अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद की बैठक, कुंभ मेला पर चर्चा

शहर के गणपति पेट्रोल पंप परिसर में शनिवार को अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद की बैठक हुई. इसकी अध्यक्षता जिलाध्यक्ष विनयकांत पांडेय, नंदलाल प्रसाद व अवकाश प्राप्त शिक्षक जानकी सिंह ने की.

By Prabhat Khabar News Desk | November 16, 2024 8:18 PM
an image

लातेहार. शहर के गणपति पेट्रोल पंप परिसर में शनिवार को अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद की बैठक हुई. इसकी अध्यक्षता जिलाध्यक्ष विनयकांत पांडेय, नंदलाल प्रसाद व अवकाश प्राप्त शिक्षक जानकी सिंह ने की. बैठक में प्रयागराज में लगनेवाले कुंभ मेला में अंतरराष्ट्रीय हिंदू सम्मेलन का आयोजन किया गया है, जो 24-25 जनवरी 2025 को होना है. प्रदेश मंत्री दिलीप वैद्य ने कहा कि मेले में देश-विदेश से एक करोड़ लोग हिस्सा लेंगे. इसकी व्यवस्था परिषद की ओर से की जायेगी. बताया कि 14 जनवरी मकर संक्रांति से मेला का शुभारंभ होगा, जो 26 फरवरी शिवरात्रि तक चलेगा. कुंभ मेला में 15 केंद्रों के माध्यम से लोगो को सेवा दिया जायेगा. हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया जायेगा. उन्होंने कहा कि परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रवीण भाई तोगड़िया ने देश भर से लोगों को मेले में आने का आह्वाण किया है. बैठक में राष्ट्रीय बजरंग दल के अध्यक्ष मुरारी मिश्रा, संगठन मंत्री कन्हैया लाल, योगेश्वर सिंह, कमलेश प्रसाद, वीरेंद्र प्रसाद, नंदलाल दास व पूरन साव समेत कई लोग उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version