15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जांच में बालू का अवैध भंडारण मिला

जिले के मनिका थाना क्षेत्र के कोपे पंचायत के जगतु और कोपे गांव में अवैध रूप से बालू का भंडारण किया गया है.

लातेहार. जिले के मनिका थाना क्षेत्र के कोपे पंचायत के जगतु और कोपे गांव में अवैध रूप से बालू का भंडारण किया गया है. इस मामले की सूचना मिलने पर जिला खनन पदाधिकारी मो नदीम शफी के निर्देश पर गुरुवार को जिला खान निरीक्षक पदमलोचन, अंचल अधिकारी संतोष कुमार शुक्ला, थाना प्रभारी जयप्रकाश शर्मा व अंचल निरीक्षक अमित कुमार पुलिस बल के साथ भंडारण स्थल पहुंच कर मामले की जांच की. जांच में कोपे गांव में तीन हजार घनफुट और जगतु गांव में चार हजार घनफुट बालू का भंडारण पाया गया. जिला खनन पदाधिकारी ने बताया कि ग्रामीणों द्वारा पूछताछ में बताया गया कि कोपे में अवैध बालू का भंडारण कल्लू तिवारी उर्फ श्रद्धानंद तिवारी तथा जगतु में दरोगी यादव व ग्राम प्रधान अरुण सिंह द्वारा किया गया है. उन्होंने बताया कि बालू को जब्त कर कोपे में बसंत प्रसाद तथा जगतु में अमरदयाल सिंह को सुपुर्द किया गया है. ज्ञात हो कि एनजीटी के निर्देश पर 10 जून से 15 अक्तूबर तक किसी भी परिस्थिति में बालू का उठाव नहीं करना है. उन्होंने मनिका थाना प्रभारी को पत्र लिख कर अवैध बालू के भंडारण में शामिल लोगों पर प्राथमिकी दर्ज करने की बात कही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें