16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डीआइ ने जीवन ज्योति मेडिकल हॉल के स्टॉक व पंजी की जांच शुरू की

जिला परिषद बस स्टैंड के ठीक सामने स्थित जीवन ज्योति मेडिकल हॉल से बगैर चिकित्सक की पर्ची के नींद की गोली बेचने के मामले में गुरुवार को ड्रग इंस्पेक्टर कैलाश मुंडा जांच के लिए तीसरे दिन चंदवा पहुंचे

चंदवा. प्रखंड मुख्यालय स्थित जिला परिषद बस स्टैंड के ठीक सामने स्थित जीवन ज्योति मेडिकल हॉल से बगैर चिकित्सक की पर्ची के नींद की गोली बेचने के मामले में गुरुवार को ड्रग इंस्पेक्टर कैलाश मुंडा जांच के लिए तीसरे दिन चंदवा पहुंचे. यहां दुकान के संचालक जीतू पटेल से उनकी मुलाकात हुई. इस दौरान अधिकारी ने दुकान में दवा के स्टॉक व पंजी संधारण का निरीक्षण किया. इस संबंध में ड्रग इंस्पेक्टर ने कहा कि दुकान में जांच की जा रही है. इस दौरान स्टॉक, नारकोटिक ड्रग्स का स्टॉक, उससे संबंधित पंजी समेत अन्य चीजों की जांच हो रही है. इससे संबंधित रिपोर्ट वरीय अधिकारी को सौंपी जायेगी. वरीय अधिकारी के मार्गदर्शन के बाद संचालक पर कार्रवाई की जायेगी. ज्ञात हो कि मामला उजागर होने के चार दिन बाद दवा दुकानदार जीतू पटेल सामने आये. पुलिस ने भी उनसे पूछताछ की. बादूर बगीचा की कुछ महिलाओं ने उक्त दुकान पर बगैर चिकित्सक के पर्ची की नींद की दवा बच्चों व युवाओं को देने का आरोप लगाया था. साथ ही प्राथमिक दर्ज करने के लिए पुलिस को आवेदन भी सौंपा था. इसके बाद से उक्त दुकानदार दुकान बंद करके गायब हो गया था. ड्रग इंस्पेक्टर ने बताया कि इस दौरान तीन दिन दुकानदार से संपर्क करने की कोशिश की गयी थी, पर उनसे संपर्क नहीं हो पा रहा था. पुलिस ने कहा कि इस मामले में अधिकारी की जांच जारी है. उनकी रिपोर्ट के आधार पर प्राथमिक की प्रकिया शुरू की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें