नरेगा वाच के राज्य संयोजक ने डीसी को जांच रिपोर्ट सौंपी
मनरेगा के तहत सदर प्रखंड के कढ़िमा गांव (पांडेयपुरा पंचायत) में आम बागवानी योजना में फर्जीवाड़ा कर राशि का गबन कर लिया गया है.
लातेहार. मनरेगा के तहत सदर प्रखंड के कढ़िमा गांव (पांडेयपुरा पंचायत) में आम बागवानी योजना में फर्जीवाड़ा कर राशि का गबन कर लिया गया है. नरेगा वाच के राज्य संयोजक जेम्स हेरेंज ने इस मामले में जांच रिपोर्ट उपायुक्त को सौंप कर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई का अनुरोध किया है. जांच रिपोर्ट में बताया गया है कि कढ़िमा गांव में सोनामी कुजूर की आम बागवानी योजना स्वीकृत हुई थी, जिसका प्राक्कलन एक लाख 83 हजार रुपया है. इस योजना में मजदूरी मद में अब तक एक लाख 21 हजार 159 रुपया व सामग्री मद में 48 हजार 641 रुपया खर्च किया गया है. वहीं मजदूरों की संख्या 59 और मानव दिवस 462 दिखाया गया है, जबकि ऑनलाइन रिकार्ड के अनुसार लाभुक को योजना की जानकारी नहीं है और पूरी राशि का गबन कर लिया है. सोनामी के पति धरमदास कुजूर के नाम से भी योजना स्वीकृत है, जिसका प्राक्कलन चार लाख 38 हजार रुपया है. इस योजना में मारकूस कुजूर, दानियल कुजूर तथा स्वयं मजदूरी किया था. जांच रिपोर्ट में इस बात के साक्ष्य मिले हैं कि पंचायत कर्मियों व बिचौलियों की मिलीभगत से फर्जी मस्टर रोल तैयार कर राशि का गबन किया गया है. विजय मिंज की आम बागवानी योजना का प्राक्कलन चार लाख 38 हजार रुपया है. मजदूरी मद में 58 हजार 752 मस्टर रोल में दिखाया गया है. जबकि ऑनलाइन रिकॉर्ड के अनुसार बिचौलियों द्वारा कार्य कराया गया है. मरियम मिंज की योजना का प्राक्कलन चार लाख 17 हजार रुपया है. मजदूरी मद में 51 हजार 510 तथा सामग्री मद में 20 हजार 210 रुपया मस्टर रोल में दिखाया गया हैं. इसके अलावा मजदूराें की संख्या 24 तथा 192 मानव दिवस दिखाया गया है. लाभुक ने बताया कि उनकी योजना में तीन लोगों ने कार्य किया है. इसी प्रकार असफ टोपनो, सालेन कच्छप, सुचिता कुजूर व बहालने धान की योजना में भी फर्जी मस्टर रोल लगा कर राशि का गबन कर लिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है