Loading election data...

जांच टीम ने किया नर्सिंग होम का निरीक्षण, कर्मियों ने दरवाजा नहीं खोला

बालूमाथ सीएचसी के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डाॅ प्रकाश बड़ाइक ने सोमवार को मां कल्याणी नर्सिंग होम का औचक निरीक्षण किया.

By Prabhat Khabar News Desk | August 19, 2024 9:18 PM

बारियातू. बालूमाथ सीएचसी के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डाॅ प्रकाश बड़ाइक ने सोमवार को मां कल्याणी नर्सिंग होम का औचक निरीक्षण किया. डाॅ बड़ाइक ने बताया कि साल्वे पंचायत अंतर्गत अलखडिहा गांव निवासी सुबोध उरांव की पत्नी संगीता देवी को प्रसव पीड़ा हो रहा थी. स्थानीय सहिया रूबी देवी के सलाह पर मुख्यालय स्थित आयुष्मान आरोग्य मंदिर में इलाज के लिये सुबह सात बजे लाया गया था. जहां नर्स जीवन तिर्की लकड़ा द्वारा दो घंटा रखने के पश्चात मां कल्याणी नर्सिंग होम के संचालक सौरभ कुमार से फोन पर बात कर रेफर कर दिया गया. मां कल्याणी नर्सिंग होम में गर्भवती महिला का ऑपरेशन कर दिया गया. सूचना के बाद तत्काल एक टीम बनायी गयी और मामले की जांच की गयी. जांच के पश्चात जीवन तिर्की लकड़ा के फोन से सोमवार को पांच बार अवैध नर्सिंग होम संचालक सौरभ के फोन पर बात करने का डिटेल मिला है. नर्सिंग होम में जांच किया गया तब पता चला कि महिला का ऑपरेशन हुआ है. अधिकारी ने बताया कि यहां पूर्व में संचालित मां उग्रतारा नर्सिंग होम के भवन में प्रसूता को रखा गया है. नर्सिंग होम के कर्मी यहां नहीं है. दरवाजा अंदर से बंद था. जांच टीम में डॉ अमरनाथ प्रसाद, डाॅ सुरेंद्र कुमार व अलिसा टोप्पो, शामिल थे. खबर लिखे जाने तक उक्त कमरे का दरवाजा नहीं खुलवाया जा सका था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version