इलाज के क्रम में आइआरबी जवान का निधन
आइआरबी-चार के जवान अनुरंजन मिंज का रांची के एक अस्पताल में इलाज के क्रम में बीती रात निधन हो गया.
लातेहार. आइआरबी-चार के जवान अनुरंजन मिंज का रांची के एक अस्पताल में इलाज के क्रम में बीती रात निधन हो गया. जवान ड्यूटी के क्रम में गत तीन जनवरी को गिर गये थे, जिससे कान से खून बहने लगा था और वह बेसुध हो गये थे. आनन-फानन में उन्हें सदर अस्पताल लातेहार में भर्ती कराया गया. लेकिन उनकी स्थिति में सुधार नहीं होने पर चिकित्सकों ने उन्हें रांची रेफर कर दिया. वहां छह जनवरी की रात लगभग 8:00 बजे उन्होंने अंतिम सांस ली. झारखंड पुलिस मेंस एसोसिएशन की ओर से अस्पताल से अंतिम प्रक्रिया कर शव को मुख्यालय स्थित न्यू पुलिस लाइन लातेहार लाया गया. यहां आइआरबी-4 के जवानों ने अंतिम सलामी दी. इसके बाद एसोसिएशन के सदस्यों ने पार्थिव शरीर को सुरक्षित वाहन से उनके पैतृक गांव करमडीह, छिपादोहर भेजा. मौके पर कई अधिकारी व जावन उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है