निर्माण कार्य में अनियमितता मिली, जांच का निर्देश

प्लस टू उच्च विद्यालय में सीसीएल द्वारा कराये जा रहे शौचालय निर्माण में अनियमितता की शिकायत पर बीडीओ सह सीओ नंदकुमार राम व थाना प्रभारी राजा दिलावर शुक्रवार को जांच करने पहुंचे.

By Prabhat Khabar News Desk | April 5, 2024 9:33 PM

बारियातू.प्रखंड मुख्यालय स्थित प्लस टू उच्च विद्यालय में सीसीएल द्वारा कराये जा रहे शौचालय निर्माण में अनियमितता की शिकायत पर बीडीओ सह सीओ नंदकुमार राम व थाना प्रभारी राजा दिलावर शुक्रवार को जांच करने पहुंचे. निर्माण कार्य में अनियमितता देख उन्होंने मुंशी को फटकार लगायी. साथ ही संबंधित विभाग से कार्य की जांच कराने का निर्देश दिया. बताते चले कि विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष सत्येंद्र प्रसाद व अन्य सदस्यों ने पिछले सप्ताह उपायुक्त व बीडीओ को आवेदन सौंपकर निर्माण कार्य की जांच कराने की मांग की थी. निरीक्षण के दौरान बीडीओ सह सीओ व थाना प्रभारी ने लोकसभा चुनाव के मद्देनजर प्रखंड के तीन उच्च विद्यालय व अन्य मतदान केंद्रों का जायजा लिया. वहां कमरों, शौचालय, पेयजल, दरवाजा-खिड़की, बिजली सहित अन्य मुलभूत सुविधाओं को देखा.

Next Article

Exit mobile version